मुंबईः वेटरन अभिनेता अनुपम खेर, जो न्यूयॉर्क से शुक्रवार को इंडिया पहुंचे हैं, उन्होंने कोरोना वायरस से बचने के लिए क्वारंटाइन में रहने का फैसला लिया है.
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपने सेल्फ-क्वारंटाइन का फैसला बताते हुए पोस्ट में लिखा, 'आखिरकार न्यूयॉर्क से चार महीने बाद मुंबई आ पहुंचा हूं. यह देखकर अच्छा लगा कि कितनी सख्ती लेकिन आराम से हमारे ऑफिसर एयरपोर्ट पर #कोरोना वायरस स्थिति से निपट रहे हैं. भारत सच में दुनिया को इस स्थिति से निपटने के लिए उदाहरण दे रहा है. लोगों पर गर्व है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- अक्षय कुमार ने कोरोना से रेस जीतने के लिए की घर में रहने की वकालत
खेर ने मुंबई एयरपोर्ट का वीडियो भी साझा किया जिसमें दिख रहा है कि एयरपोर्ट पर अपनाई जा रही प्रणाली में कितनी सख्त चेकिंग हो रही है.
अनुपम के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए अभिनेता वरुण धवन ने लिखा, 'अपना ख्याल रखें अनुपम अंकल... बहुत सारा प्यार और दुआएं.'
इसके जवाब में अनुपम ने बताया कि उन्हें 'जरूरी सेल्फ-क्वारंटाइन' का पालन करना चाहिए.
खैर, इसी बीच अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन ने अपने-अपने अंदाज में वीडियो मैसेज साझा करते हुए लोगों से अपील की है कि वे कोरोना को हराने के लिए सेल्फ-क्वारंटाइन, सोशल डिस्टैंसिंग और आइसोलेशन जैसे तरीकों को अहमियत दें और जितना हो सके उतना घर में रहें.
(इनपुट्स-आईएएनएस)