ETV Bharat / sitara

अनुपम खेर ने चार्ली चैप्लिन को पुण्यतिथि पर किया याद - चार्ली चैप्लिन पुण्यतिथि

अनुपम खेर ने आइकॉनिक स्वर्गीय एक्टर चार्ली चैप्लिन को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर याद करते हुए उनकी फेमस लाइन अपने सोशल मीडिया पर शेयर की.

Anupam Kher reminisces Charlie Chaplin on his death anniversary
Anupam Kher reminisces Charlie Chaplin on his death anniversary
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 3:24 PM IST

मुंबईः इंग्लिश कॉमेडियन और ग्रेट एक्टर ऑफ ऑल टाइम चार्ली चैप्लिन को बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर अपने सोशल मीडिया के जरिए याद किया और उनके सम्मान में उनका वन ऑफ द बेस्ट शॉर्ट वीडियो शेयर किया.

सिनेमा आइकॉन को जीनियस बताते हुए एक्टर ने ट्वीट किया, 'इस बदलती दुनिया में कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता- परेशानियां भी नहीं'-- चार्ली चैप्लिन. पुण्यतिथि पर जीनियस को याद करते हुए.'

चार्ली चैप्लिन जो साइलेंट फिल्मों के जमाने से सिनेमा के सबसे बड़े आर्टिस्ट माने जाते हैं, उनका फिल्मी करियर करीब 75 सालों से भी ज्यादा का रहा है और उनका हर एक काम आइकॉनिक है, बिना आवाज के भी उन्होंने ऑडियंस को गुदगुदाने में कोई कमी नहीं छोड़ी.

  • “Nothing is permanent in this wicked world - not even our troubles.”
    Charlie Chaplin
    Remembering the genius on his death anniversary.🙏😎😍 pic.twitter.com/MMW0j0pCd4

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) December 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
'होटल मुंबई' स्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर भी वही वीडियो शेयर किया और उसके साथ ट्विटर वाला कैप्शन लिखा.

पढ़ें- SRK हुए जोया अख्तर की क्रिसमस पार्टी में शामिल, उमड़ा फैंस का हुजूम

प्रतिष्ठित कॉमिक एक्टर को 'द ट्रैम्प (ड्रंक)' में उनके उम्दा रोल के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है, जो उन्होंने सबसे पहले 1914 में वेनिस के कीस्टोन कॉमेडी किड ऑटो रेसेस में प्ले किया था.

बॉलीवुड एक्टर सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. उनके सोशल मीडिया पर रोज ही कोई न कोई खास या मनोरंजक कंटेंट जरूर मिलता है. 1988 में फिल्म 'विजय' में अनिल कपूर, राजेश खन्ना, हेमा मालिनी जैसे सुपरस्टार्स के साथ अपना करियर शुरू करने वाले अनुपम खेर महज 33 साल के थे जब उन्होंने फिल्म में दादा का कैरेक्टर प्ले किया था, उस कैरेक्टर को असल में हिंदी सिनेमा के आइकॉन दिलिप कुमार प्ले करने वाले थे.

अभिनेता ने हाल ही में अपनी फिल्म के सेट्स की यादों को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उन्होंने फिल्म के स्टारकास्ट की तस्वीर भी शेयर की.इनपुट्स- एएनआई

मुंबईः इंग्लिश कॉमेडियन और ग्रेट एक्टर ऑफ ऑल टाइम चार्ली चैप्लिन को बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर अपने सोशल मीडिया के जरिए याद किया और उनके सम्मान में उनका वन ऑफ द बेस्ट शॉर्ट वीडियो शेयर किया.

सिनेमा आइकॉन को जीनियस बताते हुए एक्टर ने ट्वीट किया, 'इस बदलती दुनिया में कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता- परेशानियां भी नहीं'-- चार्ली चैप्लिन. पुण्यतिथि पर जीनियस को याद करते हुए.'

चार्ली चैप्लिन जो साइलेंट फिल्मों के जमाने से सिनेमा के सबसे बड़े आर्टिस्ट माने जाते हैं, उनका फिल्मी करियर करीब 75 सालों से भी ज्यादा का रहा है और उनका हर एक काम आइकॉनिक है, बिना आवाज के भी उन्होंने ऑडियंस को गुदगुदाने में कोई कमी नहीं छोड़ी.

  • “Nothing is permanent in this wicked world - not even our troubles.”
    Charlie Chaplin
    Remembering the genius on his death anniversary.🙏😎😍 pic.twitter.com/MMW0j0pCd4

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) December 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
'होटल मुंबई' स्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर भी वही वीडियो शेयर किया और उसके साथ ट्विटर वाला कैप्शन लिखा.

पढ़ें- SRK हुए जोया अख्तर की क्रिसमस पार्टी में शामिल, उमड़ा फैंस का हुजूम

प्रतिष्ठित कॉमिक एक्टर को 'द ट्रैम्प (ड्रंक)' में उनके उम्दा रोल के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है, जो उन्होंने सबसे पहले 1914 में वेनिस के कीस्टोन कॉमेडी किड ऑटो रेसेस में प्ले किया था.

बॉलीवुड एक्टर सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. उनके सोशल मीडिया पर रोज ही कोई न कोई खास या मनोरंजक कंटेंट जरूर मिलता है. 1988 में फिल्म 'विजय' में अनिल कपूर, राजेश खन्ना, हेमा मालिनी जैसे सुपरस्टार्स के साथ अपना करियर शुरू करने वाले अनुपम खेर महज 33 साल के थे जब उन्होंने फिल्म में दादा का कैरेक्टर प्ले किया था, उस कैरेक्टर को असल में हिंदी सिनेमा के आइकॉन दिलिप कुमार प्ले करने वाले थे.

अभिनेता ने हाल ही में अपनी फिल्म के सेट्स की यादों को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उन्होंने फिल्म के स्टारकास्ट की तस्वीर भी शेयर की.इनपुट्स- एएनआई
Intro:Body:

अनुपम खेर ने चार्ली चैप्लिन को पुण्यतिथि पर किया याद

मुंबईः इंग्लिश कॉमेडियन और ग्रेट एक्टर ऑफ ऑल टाइम चार्ली चैप्लिन को बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर अपने सोशल मीडिया के जरिए याद किया और उनके सम्मान में उनका वन ऑफ द बेस्ट शॉर्ट वीडियो शेयर किया.

सिनेमा आइकॉन को जीनियस बताते हुए एक्टर ने ट्वीट किया, 'इस बदलती दुनिया में कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता- परेशानियां भी नहीं'-- चार्ली चैप्लिन. पुण्यतिथि पर जीनियस को याद करते हुए.'

चार्ली चैप्लिन जो साइलेंट फिल्मों के जमाने से सिनेमा के सबसे बड़े आर्टिस्ट माने जाते हैं, उनका फिल्मी करियर करीब 75 सालों से भी ज्यादा का रहा है और उनका हर एक काम आइकॉनिक है, बिना आवाज के भी उन्होंने ऑडियंस को गुदगुदाने में कोई कमी नहीं छोड़ी.

'होटल मुंबई' स्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर भी वही वीडियो शेयर किया और उसके साथ ट्विटर वाला कैप्शन लिखा.

प्रतिष्ठित कॉमिक एक्टर को 'द ट्रैम्प (ड्रंक)' में उनके उम्दा रोल के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है, जो उन्होंने सबसे पहले 1914 में वेनिस के कीस्टोन कॉमेडी किड ऑटो रेसेस में प्ले किया था.

बॉलीवुड एक्टर सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. उनके सोशल मीडिया पर रोज ही कोई न कोई खास या मनोरंजक कंटेंट जरूर मिलता है. 1988 में फिल्म 'विजय' में अनिल कपूर, राजेश खन्ना, हेमा मालिनी जैसे सुपरस्टार्स के साथ अपना करियर शुरू करने वाले अनुपम खेर महज 33 साल के थे जब उन्होंने फिल्म में दादा का कैरेक्टर प्ले किया था, उस कैरेक्टर को असल में हिंदी सिनेमा के आइकॉन दिलिप कुमार प्ले करने वाले थे.

अभिनेता ने हाल ही में अपनी फिल्म के सेट्स की यादों को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उन्होंने फिल्म के स्टारकास्ट की तस्वीर भी शेयर की.

इनपुट्स- एएनआई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.