मुंबई: अनुपम खेर और देव पटेल स्टारर 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले पर आधारित फिल्म 'होटल मुंबई' 22 नवंबर को भारतीय स्क्रीन पर हिट करने के लिए तैयार है. पहले यह फिल्म 11 अक्टूबर को आने वाली थी. आपको बता दें, फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. एंथनी मारस द्वारा निर्देशित 27 सितंबर को यूनाइटेड किंगडम में रिलीज हुई थी.
-
#HotelMumbai to release on 22 Nov 2019 in #India... Will release in #English, #Hindi, #Tamil and #Telugu. pic.twitter.com/lKWn8hSQ88
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#HotelMumbai to release on 22 Nov 2019 in #India... Will release in #English, #Hindi, #Tamil and #Telugu. pic.twitter.com/lKWn8hSQ88
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 4, 2019#HotelMumbai to release on 22 Nov 2019 in #India... Will release in #English, #Hindi, #Tamil and #Telugu. pic.twitter.com/lKWn8hSQ88
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 4, 2019
पढ़ें: 'होटल मुंबई' हुई यूनाइटेड किंगडम में रिलीज
अपने ट्विटर हैंडल पर इस खबर को साझा करते हुए, फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इस अविश्वसनीय सच्ची कहानी का पोस्टर साझा किया जिसमें ताज होटल की तस्वीर है. फिल्म चार्ट शहर के केंद्र में स्थित आलीशान ताज महल होटल पर हमले की सच्ची कहानी है. जिसमें पाकिस्तान स्थित इस्लामवादी आतंकवादियों द्वारा की गई घेराबंदी के दौरान मेहमानों और होटल कर्मियों सहित दर्जनों लोग मारे गए थे.
इसमें आर्मी हैमर, जेसन इसाक और नाज़नीन बेदी भी शामिल हैं. फिल्म का प्रीमियर पिछले साल 7 सितंबर को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया गया था.