मुंबईः तापसी पन्नू स्टारर हालिया रिलीज 'थप्पड़' को दर्शकों ने खूब सराहा और क्रिटिक्स से भी फिल्म को काफी तारीफें मिली हैं. फिल्म ने दर्शकों के बीच घरेलू हिंसा के मुद्दे पर बिलकुल नए नजरिए से चर्चा शुरू करवा दी है और फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा इस बात के लिए बेहद शुक्रगुजार हैं.
निर्देशक ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'पिछली बार 'आर्टिकल 15' की रिलीज के बाद मुझे हजारों अच्छे शब्द सुनने को मिले थे. मैं ग्लैमर से दूर पहाड़ों में भाग गया, जहां कोई नेटवर्क न हो! मैं इतना ज्यादा प्यार देखकर डर गया, लोग थिएटर से निकलकर आते थे और कहते थे 'यह अनुभव सिन्हा का आज तक का सबसे अच्छा काम है'. मुझे इससे तनाव और उत्सुकता होने लगी कि अब आगे मैं क्या करूंगा. अब मैं कुछ भी सामान्य सा बनाने के बारे में नहीं सोच सकता.'
पढ़ें- श्रद्धा के बर्थडे पर टाइगर ने दिया सरप्राइज, फैंस के साथ 'दस बहाने 2.0' पर लगाए ठुमके
निर्माता ने अपना करियर टीवी से शुरू किया था और फिर बॉलीवुड में कुछ कमर्शियली हिट फिल्मों का निर्देशन करके आगे बढ़ते रहे. 'तुम बिन'(2011), 'दस'(2005), 'तथास्तु'(2006), 'कैश'(2007) और 'रा.वन'(2011) जैसी फिल्में इनके नाम हैं. साल 2018 में आई 'मुल्क' से निर्देशक ने अपना जोनर और तरीका पूरी तरह बदल लिया. फिल्म हिट भी रही और सोशल-ड्रामा को प्रभावी रूप से पेश करने के लिए सिन्हा की खूब तारीफ भी हुई. उसके बाद 'आर्टिकल 15' और अब 'थप्पड़', दोनों ही एक से बढ़कर एक, जो सीधी-सादी कहानी के साथ समाज की कुरीतियों पर गहरी चोट करती है.
जब निर्देशक से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी सोचा था कि वह सिर्फ एक थप्पड़ पर पूरी बॉलीवुड फिल्म बना देंगे? इसके जवाब में निर्देशक ने कहा, 'यह हमारे, स्टोरीटेलर के लिए बहुत अच्छा समय है. जब मैंने टीवी में करियर शुरू किया था तो कुछ ही तरह की कहानी बताई जाती थी. किसने सोचा था कि एक दिन मुझे ऐसी फिल्म बनाने का मौका मिलेगा जो सिर्फ कुछ नहीं, बस एक थप्पड़ पर आधारित होगी.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्म निर्माता ने आज के समय में दर्शकों और उनके लिए बनाए जा रहे कंटेंट की विविधता पर भी बात की. हाल ही में रिलीज हुई 'थप्पड़' का पहला वीकेंड अच्छा गुजरा फिल्म ने करीब 17 करोड़ का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन जुटाया.
(इनपुट्स- आईएएनएस)