मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अंशुमन झा जल्द ही लेखक पंकज दुबे की किताब 'वाट ए लूजर' के फिल्मी रूपांतरण में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. बता दें कि 'वाट ए लूजर' की कहानी एक बिहारी लड़के (बगूसराये) और उसके संघर्षो पर आधारित है, जिनका सामना वह दिल्ली विश्वविद्यालय में राजनीति के प्रति अपने प्यार और आईएएएस बनने के सपने देखने के दरम्यिान करता है.
इस परियोजना के बारे में उत्साहित अंशुमन ने एक इंटव्यू में कहा, "बिहार के हर घर में आईएएस के सपने होते हैं, भले ही वे सपने उधार के ही क्यों न हो. यहां तक कि मेरी मां भी चाहती थीं कि मैं सिविल सर्विसेज के लिए अप्लाई करूं.
इस वजह के चलते यह बुक एक बेस्ट सेलर है और मैं आभारी हूं कि मैं इसका एक हिस्सा बनने जा रहा हूं और बिहारी का किरदार निभा रहा हूं." फिलहाल, इस फिल्म का निर्देशन स्वयं इसके लेखक पंकज करेंगे.