मुंबईः फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत राजपूत पर एक फिल्म अनाउंस की है, जिनका निधन 14 जून को हुआ है. 'सुशांत' नामक टाइटल वाली फिल्म के बारे में सनोज ने साफ किया है कि ये एक बायोपिक नहीं है, जैसा कि निर्देशक निखिल आनंद की आने वाली फिल्म है.
सनोज ने बताया कि फिल्म की कहानी उन स्ट्रगलर्स के बारे में है जो अपने सपनों को पूरा करने की उम्मीद लेकर मुंबई पहुंचते हैं. उन्होंने कहा, 'यह फिल्म उन सबकी कहानी होगी जिन्हें बॉलीवुड में हैरेसमेंट के कारण कठोर कदम उठाना पड़ता है. इस फिल्म को रोड प्रोडक्शन और सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले निर्मित किया जाएगा और इसकी शूटिंग मुंबई और बिहार में होगी.'
सनोज ने यह भी जिक्र किया कि जो लोग कोरोना महामारी के दौरान मुंबई से उत्तर प्रदेश और बिहार लौटे हैं उनके पास अपने ही राज्य में फिल्म इंडस्ट्री बनाने का सुनहरा मौका है.
बता दें कि सुशांत की बायोपिक निखिल निर्देशित करने वाले हैं. इसे हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषाओं में बनाया जाएगा. निर्माता 2022 में इसकी रिलीज के बारे में योजना बना रहे हैं.
अभी तक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट को आम जनता के फंड्स पर बनाया जाना है और इसके लिए एक अधिकारिक सोशल मीडिया पेज भी है.
पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के बायोपिक पर काम शुरू
सुशांत को 14 जून के दिन उनके बांद्रा वाले घर में लटका हुआ पाया गया था. अभिनेता की आत्महत्या ने बॉलीवुड में हड़कंप मचा दिया और एक बार फिर से इंडस्ट्री में मौजूद 'नेपोटिज्म' और 'स्टार पावर' आदि पर बहस जोर-शोर से शुरू हो गई. अभिनेता का अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया गया था.