मुंबईः अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन आज ही के दिन 1 दशक से भी पहले शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे लेकिन इनकी लव स्टोरी भी उतनी ही दिलचस्प है और समय की परीक्षा पर खरी उतरी है. आज कपल ने एक साथ 13 साल पूरे कर लिए हैं, हम आपको बताने जा रहे हैं उस खास और मनमोहक 'रोका' की रस्म के बारे में जिसके बाद जलसा पर एक शानदार पार्टी हुई थी.
- View this post on Instagram
Thank you HT Style awards for honouring Aishwarya and me. #ThisTimeIWorePurple #MrsB #LeanOnMe
">
ऐश्वर्या राय ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि उनका अपने पति अभिषेक बच्चन से 'रोका' प्रपोज करने के बाद 'बहुत अचानक' से हुआ था. उस लम्हे को याद करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'उसने प्रपोज किया, जो बहुत अच्छा था.. और यह बहुत जल्दी हो गया.'
'मुझे पता भी नहीं था कि यहां पर 'रोका' जैसा कुछ होने वाला है. हम साउथ इंडियन्स हैं, तो, मुझे नहीं पता था कि रोका क्या होता है अचानक से उसके घर से हमारे घर पर कॉल आया; 'हम आ रहे हैं.' और हमारा था कि 'ठीक है', और मैं ऐसी हो गई कि 'डैड?' और उनका था कि, 'उसे एक दिन और लगेगा (आने में).' अभिषेक का ऐसा था कि 'हम सब आ रहे हैं और मैं पिताजी को रोक नहीं सकता. हम रास्ते में हैं. हम तुम्हारे घर आ रहे हैं.' मैं ऐसी हो गई कि, 'ओह माय गॉड..' तो ऐसे मेरे पापा के साथ एक कॉल के बाद रोका हुआ था, जो उस समय शहर के बाहर थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- ऐश्वर्या का 23 साल पुराना डांस क्लिप वायरल, रिलीज नहीं हुई थी फिल्म
जब सब कुछ अचानक से बदल गया उस मोमेंट के बारे में ऐश्वर्या कहती हैं, 'मां यहां है, हम यहां है. वे सभी घर आ गए हैं, वे सभी भावुक हैं. और मैं ऐसे थी कि, 'ओह माय गॉड यह हो रहा है', फिर ऐसा था कि 'चलो, घर चलते हैं.' मैं ऐसे हो गई थी कि 'मां, ओके... क्या ये...क्या ये मंगनी है? मतलब, अभी क्या हुआ!!'
और एबी तो ऐसा था कि, 'बस घर आ जाओ.' तब हम घर गए, और 'मैं जलसा में बैठी हूं (बच्चन का निवास). पूरा शहर पहुंचा हुआ है, सब मिलने आए.' जलसा में पूरी पार्टी चल रही है और मेरा था कि 'अच्छा, तो अब यह हो रहा है.' एबी का था कि 'हां. तुम्हें बिलकुल नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है.' और मैं, 'ओके,, हां, तो यह काफी जल्दी हुआ.'
उस समय, अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी शोबिज की सबसे यादगार शादियों में से एक थी, और लंबे समय तक कपल मीडिया की हेडलाइन्स में छाए रहे थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
जब एक सीनियर पत्रकार और दोस्त ने जया बच्चन से उनके बेटे का ऐश्वर्या से शादी करने के फैसले के बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा था, 'अभिषेक ने हमेशा अपने तरीके से चीजें की हैं और जब उसने शादी का फैसला किया, तो सही फैसला करेगा.'
पढ़ें- अभिषेक के बर्थडे पर ऐश्वर्या ने शेयर की फैमिली पिक्चर
दूसरी तरफ, ऐश्वर्या की मां वृंदा नायर को उनकी बेटी की जिंदगी में अच्छे वक्त आने का इंतजार था ताकि पुराने रिलेशनशिप के कड़वे अनुभवों को वह भुला सके.
अभिषेक और ऐश की शादी से पहले उसी पत्रकार को वृंदा ने बताया था, 'मेरी बच्ची मुश्किल वक्त से गुजरी है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इस अंधेरी गुफा के अंत में एक जगमगाती रौशनी होगी.'
ऐश्वर्या और अभिषेक ने 6 फिल्मों में साथ काम किया है- 'ढाई अक्षर प्रेम के'(2000), 'कुछ न कहो'(2003), 'बंटी और बबली'(2005), 'उमराव जान'(2005), 'धूम 2'(2006) और फिर आखिर में 'गुरू'(2007).
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कपल अनुराग कश्यप की 'गुलाब जामुन' में भी साथ काम करने वाले थे लेकिन प्रोजेक्ट कभी शुरू ही नहीं हुआ. 1 दशक से भी लंबी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी में, अभिषेक और ऐश्वर्या की एक प्यारी बेटी भी है जिसका नाम है आराध्या बच्चन.