मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता की फिल्म वो सात दिन ने आज अपनी रिलीज के 37 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर अभिनेता ने फिल्म के कुछ पोस्टर को शेयर करते हुए फिल्म से जुड़ी यादों के बारे में बताया.
उन्होंने बताया कि कैसे वह एक्टर से स्टार बनें, कुछ फिल्में फ्लॉप हुईं और फिर ट्रैक पर आ गए.
अनिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैं हमेशा आगे देखता हूं, पीछे क्या हुआ नहीं सोचता, पर जिंदगी में कुछ उपल्बधियां होती हैं जिन्हें आपको नहीं भूलना चाहिए. वो सात दिन के 37 साल पूरे हुए. इन 37 सालों में स्टार एक्टर से लेकर हमेशा पहुंच में रहने वाला, काम करते रहना जैसे फैसले लिए. कभी अच्छा, कभी बुरा और कभी ग्रेट, कभी कभी उस मौके पर चीजें सही नहीं हुई हों लेकिन बाद में उनकी अहमियत समझ आती है."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अनिल कपूर ने आगे लिखा है, 'एक एक्टर के तौर पर शुरुआत, स्टार बना और फिर सुपर स्टार, ट्रेड तो यही कहता है. फिर फ्लॉप स्टार, फिर उठकर खड़ा हुआ, इंटरनेशनल स्टार, फिर सपोर्टिंग एक्टर, एवरग्रीन स्टार और ये लिस्ट इसी तरह से बढ़ती जाएगी.'
अभिनेता का कहना है कि उनके लिए लेबल कभी मायने नहीं रखता ना ही उन्हें गंभीरता से लेते हैं. उन्होने कहा, 'मैं हमेशा से ही अपनी क्षमता और टैलेंट से वाकिफ था. मैं सिर्फ काम करना चाहता था. 37 साल बाद भी मैं वैसा ही हूं. और ईश्वर की दुआ रही तो आगे भी ऐसा ही रहूंगा. फैंस, फिल्ममेकर्स, को-स्टार्स और क्रू सभी जिनके साथ काम किया उन्हें शुक्रिया. इस दरमियां मेरा परिवार मेरे लिए सपोर्ट बनकर खड़ा रहा.'
पढ़ें : सुशांत आत्महत्या मामले में शेखर सुमन और रूपा गांगुली ने की सीबीआई जांच की मांग
अनिल की यह फिल्म 1983 में रिलीज हुई थी. इस पोस्ट पर उनके सह-कलाकार रहे राजू श्रेष्ठ ने भी शूटिंग के दिनों को याद किया.