ETV Bharat / sitara

पीएम मोदी ने समुद्र तट पर की सफाई, बी-टाउन सेलेब्स ने इस अंदाज में की सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ममल्लापुरम के एक समुद्र तट पर सफाई की. जिस पर अभिनेता अनिल कपूर, मधुर भंडारकर और अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी सराहना की.

Courtesy: Social Media
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 5:50 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने शनिवार को ममल्लापुरम के एक समुद्र तट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और स्वच्छता का संदेश दोहराया. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ औपचारिक शिखर सम्मेलन के दूसरे दौर के पहले शनिवार को पीएम ने ममल्लापुरम के एक समुद्र तट पर 30 मिनट तक रुकने का उदाहरण दिया.

बिग बी ने मनाया 77वां जन्मदिन, बॉलीवुड हस्तियों ने दी शुभकामनाएं

अनिल ने रविवार को अपने ट्वीट के माध्यम से पीएम मोदी के संदेश को प्रतिध्वनित किया, 'हमारे परिवेश को स्वच्छ रखना केवल हमारे घरों तक सीमित नहीं है. यह हमारे घर को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के बारे में है. उन्होंने कहा कि खुश, स्वस्थ और फिट रहने के लिए 'स्वच्छता' आवश्यक है. उन्होंने लिखा, 'निश्चित रूप से खुश, स्वस्थ और फिट रहने के लिए स्वच्छता बहुत आवश्यक है. हम सभी को एक दिशा में काम करने की जरूरत है.'

  • Keeping our surroundings clean is not just limited to our houses. It’s about keeping our home, #India clean & safe.
    Cleanliness is definitely very essential for remaining happy, healthy & fit. We all need to work towards reducing the ‘collection’. @narendramodi https://t.co/fPPoyxPMBT

    — Anil Kapoor (@AnilKapoor) October 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेता अनुपम ने पीएम मोदी की एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने समुद्र तट पर इकट्ठा किए गए कचरे से भरे बैग को पकड़ा था. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह तस्वीर आने वाले समय में पूरी दुनिया में ईमानदारी, सच्चाई, सरलता और निस्वार्थ भावना का प्रतीक बन जाएगी.'

  • प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की ये तस्वीर आने वाले समय में पूरी दुनिया में ईमानदारी, सच्चाई, सादगी और निस्स्वार्थ भावना का एक प्रतीक बनेगी। इस तस्वीर में स्वच्छ भारत का अभियान तो है ही। साथ में एक फ़क़ीर के छवि भी छुपी है।अब ऐसे इंसान को किस चीज़ का डर हो सकता है। जय हो।🙏 pic.twitter.com/IOmM2l1Fy3

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) October 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने फिट रहने और किसी को अपने आसपास साफ रखने की जरूरत पर बात की है. 29 सितंबर को अपने मासिक रेडियो संबोधन 'मन की बात' के दौरान, उन्होंने कहा था कि सरकार 2 अक्टूबर से देश भर में होने वाले प्रचार को बढ़ावा देने के लिए 2-किलोमीटर लंबे रनों का आयोजन करेगी.

अभिनेता ने कहा, 'इस तस्वीर में एक स्वच्छ भारत अभियान है. साथ ही एक फकीर की छवि भी छिपी हुई है. अब ऐसे व्यक्ति को क्या डर हो सकता है. जय हो.'

अक्षय कुमार ने पीएम के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, सर्वश्रेष्ठ नेता वो होते हैं, जो मिसाल देकर लोगों को राह दिखाते हैं. स्वस्थ रहने के लिए भी यह एक बेहतरीन काम है, साथ ही लोगों को हमारे सार्वजनिक स्थलों को साफ रखने का संदेश भी.' अनुपम खेर ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ये तस्वीर आने वाले समय में पूरी दुनिया में ईमानदारी, सच्चाई, सादगी और निस्स्वार्थ भावना का एक प्रतीक बनेगी. इस तस्वीर में स्वच्छ भारत का अभियान तो है ही. साथ में एक फ़क़ीर के छवि भी छुपी है.अब ऐसे इंसान को किस चीज़ का डर हो सकता है.

  • Hon. Prime Minister @narendramodi ji, the best leaders are those who lead with an example! Also it is such a great activity to stay fit and at the same time keeping our public places clean. https://t.co/Db0GWvoPtz

    — Akshay Kumar (@akshaykumar) October 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस बीच, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने भी पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि वह 'जो रास्ता जानता है, वह रास्ता दिखाता है.' उन्होंने ट्वीट किया, 'माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी, एक नेता वह होता है जो रास्ता जानता है, रास्ता दिखाता है. आप हमारे लिए वही नेता हैं. एक स्वच्छ और फिट राष्ट्र सबसे अच्छा राष्ट्र है.'

  • Hon. Prime Minister @narendramodi ji, a leader is one who knows the way, goes the way & shows the way. You are that leader for us. A Clean & fit nation is the best nation.🇮🇳🙏 https://t.co/jdsaNbhBf7

    — Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) October 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना यह वीडियो 12 अक्टूबर को ट्विटर पर पोस्ट किया था, जिसमें वो ममल्लपुरम के बीच पर सुबह-सुबह कचरा और प्लास्टिक बीनते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ पीएम ने बताया कि यह गतिविधि आधे घंटे से ज़्यादा चली. उन्होंने ट्वीट में बताया कि उन्होंने सारा कलेक्शन जयराज नाम के व्यक्ति को सौंप दिया, जो होटल का स्टाफ है. उन्होंने कहा कि हमें अपने सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की कोशिश करनी चाहिए. साथ ही हमें ख़ुद को फिट और स्वस्थ रखने की जरूरत है.

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने शनिवार को ममल्लापुरम के एक समुद्र तट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और स्वच्छता का संदेश दोहराया. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ औपचारिक शिखर सम्मेलन के दूसरे दौर के पहले शनिवार को पीएम ने ममल्लापुरम के एक समुद्र तट पर 30 मिनट तक रुकने का उदाहरण दिया.

बिग बी ने मनाया 77वां जन्मदिन, बॉलीवुड हस्तियों ने दी शुभकामनाएं

अनिल ने रविवार को अपने ट्वीट के माध्यम से पीएम मोदी के संदेश को प्रतिध्वनित किया, 'हमारे परिवेश को स्वच्छ रखना केवल हमारे घरों तक सीमित नहीं है. यह हमारे घर को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के बारे में है. उन्होंने कहा कि खुश, स्वस्थ और फिट रहने के लिए 'स्वच्छता' आवश्यक है. उन्होंने लिखा, 'निश्चित रूप से खुश, स्वस्थ और फिट रहने के लिए स्वच्छता बहुत आवश्यक है. हम सभी को एक दिशा में काम करने की जरूरत है.'

  • Keeping our surroundings clean is not just limited to our houses. It’s about keeping our home, #India clean & safe.
    Cleanliness is definitely very essential for remaining happy, healthy & fit. We all need to work towards reducing the ‘collection’. @narendramodi https://t.co/fPPoyxPMBT

    — Anil Kapoor (@AnilKapoor) October 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेता अनुपम ने पीएम मोदी की एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने समुद्र तट पर इकट्ठा किए गए कचरे से भरे बैग को पकड़ा था. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह तस्वीर आने वाले समय में पूरी दुनिया में ईमानदारी, सच्चाई, सरलता और निस्वार्थ भावना का प्रतीक बन जाएगी.'

  • प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की ये तस्वीर आने वाले समय में पूरी दुनिया में ईमानदारी, सच्चाई, सादगी और निस्स्वार्थ भावना का एक प्रतीक बनेगी। इस तस्वीर में स्वच्छ भारत का अभियान तो है ही। साथ में एक फ़क़ीर के छवि भी छुपी है।अब ऐसे इंसान को किस चीज़ का डर हो सकता है। जय हो।🙏 pic.twitter.com/IOmM2l1Fy3

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) October 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने फिट रहने और किसी को अपने आसपास साफ रखने की जरूरत पर बात की है. 29 सितंबर को अपने मासिक रेडियो संबोधन 'मन की बात' के दौरान, उन्होंने कहा था कि सरकार 2 अक्टूबर से देश भर में होने वाले प्रचार को बढ़ावा देने के लिए 2-किलोमीटर लंबे रनों का आयोजन करेगी.

अभिनेता ने कहा, 'इस तस्वीर में एक स्वच्छ भारत अभियान है. साथ ही एक फकीर की छवि भी छिपी हुई है. अब ऐसे व्यक्ति को क्या डर हो सकता है. जय हो.'

अक्षय कुमार ने पीएम के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, सर्वश्रेष्ठ नेता वो होते हैं, जो मिसाल देकर लोगों को राह दिखाते हैं. स्वस्थ रहने के लिए भी यह एक बेहतरीन काम है, साथ ही लोगों को हमारे सार्वजनिक स्थलों को साफ रखने का संदेश भी.' अनुपम खेर ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ये तस्वीर आने वाले समय में पूरी दुनिया में ईमानदारी, सच्चाई, सादगी और निस्स्वार्थ भावना का एक प्रतीक बनेगी. इस तस्वीर में स्वच्छ भारत का अभियान तो है ही. साथ में एक फ़क़ीर के छवि भी छुपी है.अब ऐसे इंसान को किस चीज़ का डर हो सकता है.

  • Hon. Prime Minister @narendramodi ji, the best leaders are those who lead with an example! Also it is such a great activity to stay fit and at the same time keeping our public places clean. https://t.co/Db0GWvoPtz

    — Akshay Kumar (@akshaykumar) October 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस बीच, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने भी पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि वह 'जो रास्ता जानता है, वह रास्ता दिखाता है.' उन्होंने ट्वीट किया, 'माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी, एक नेता वह होता है जो रास्ता जानता है, रास्ता दिखाता है. आप हमारे लिए वही नेता हैं. एक स्वच्छ और फिट राष्ट्र सबसे अच्छा राष्ट्र है.'

  • Hon. Prime Minister @narendramodi ji, a leader is one who knows the way, goes the way & shows the way. You are that leader for us. A Clean & fit nation is the best nation.🇮🇳🙏 https://t.co/jdsaNbhBf7

    — Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) October 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना यह वीडियो 12 अक्टूबर को ट्विटर पर पोस्ट किया था, जिसमें वो ममल्लपुरम के बीच पर सुबह-सुबह कचरा और प्लास्टिक बीनते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ पीएम ने बताया कि यह गतिविधि आधे घंटे से ज़्यादा चली. उन्होंने ट्वीट में बताया कि उन्होंने सारा कलेक्शन जयराज नाम के व्यक्ति को सौंप दिया, जो होटल का स्टाफ है. उन्होंने कहा कि हमें अपने सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की कोशिश करनी चाहिए. साथ ही हमें ख़ुद को फिट और स्वस्थ रखने की जरूरत है.

Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने शनिवार को ममल्लापुरम के एक समुद्र तट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और स्वच्छता का संदेश दोहराया.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ औपचारिक शिखर सम्मेलन के दूसरे दौर के पहले शनिवार को पीएम ने ममल्लापुरम के एक समुद्र तट पर 30 मिनट तक रुकने का उदाहरण दिया.

अनिल ने रविवार को अपने ट्वीट के माध्यम से पीएम मोदी के संदेश को प्रतिध्वनित किया, 'हमारे परिवेश को स्वच्छ रखना केवल हमारे घरों तक सीमित नहीं है. यह हमारे घर को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के बारे में है.'

उन्होंने कहा कि खुश, स्वस्थ और फिट रहने के लिए 'स्वच्छता' आवश्यक है.

उन्होंने लिखा, 'निश्चित रूप से खुश, स्वस्थ और फिट रहने के लिए स्वच्छता बहुत आवश्यक है. हम सभी को एक दिशा में काम करने की जरूरत है.'

अभिनेता अनुपम ने पीएम मोदी की एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने समुद्र तट पर इकट्ठा किए गए कचरे से भरे बैग को पकड़ा था.

उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह तस्वीर आने वाले समय में पूरी दुनिया में ईमानदारी, सच्चाई, सरलता और निस्वार्थ भावना का प्रतीक बन जाएगी.'

पीएम मोदी ने फिट रहने और किसी को अपने आसपास साफ रखने की जरूरत पर बात की है. 29 सितंबर को अपने मासिक रेडियो संबोधन 'मन की बात' के दौरान, उन्होंने कहा था कि सरकार 2 अक्टूबर से देश भर में होने वाले प्रचार को बढ़ावा देने के लिए 2-किलोमीटर लंबे रनों का आयोजन करेगी.

अभिनेता ने कहा, 'इस तस्वीर में एक स्वच्छ भारत अभियान है. साथ ही एक फकीर की छवि भी छिपी हुई है. अब ऐसे व्यक्ति को क्या डर हो सकता है. जय हो.'

इस बीच, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने भी पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि वह 'जो रास्ता जानता है, वह रास्ता दिखाता है.'

उन्होंने ट्वीट किया, 'माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी, एक नेता वह होता है जो रास्ता जानता है, रास्ता दिखाता है. आप हमारे लिए वही नेता हैं. एक स्वच्छ और फिट राष्ट्र सबसे अच्छा राष्ट्र है.'

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.