मुंबई : कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड इंडस्ट्री पर बहुत प्रभाव पड़ रहा है. पूरी इंडस्ट्री ठप्प पड़ी हुई है.
इस महामारी के फैलने के बाद दुनिया के एक बड़े हिस्से में लॉकडाउन जारी है. बॉलीवुड में भी लॉकडाउन चल रहा है जिसके कारण केवल फिल्मों की शूटिंग ही नहीं टली है बल्कि बहुत सारी फिल्मों की रिलीज भी टाल दी गई है.
इस बीच कोरोना का सबसे ज्यादा असर इरफान खान की ‘अंग्रेजी मीडियम’ पर पड़ा है.
फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का इरफान के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि लंबे समय बाद इरफान बड़े पर्दे पर फिल्म से वापसी कर रहे थे.
कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन को देखते हुए ऐसा माना जा रहा था कि 'अंग्रेजी मीडियम' को दोबारा रिलीज किया जा सकता है. हालांकि अब इसके मेकर्स ने यह साफ कर दिया है कि यह दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी.
लेकिन आप ऑनलाइन इसका भरपूर आनंद ले सकेंगे. इस बात की जानकारी फिल्म समीक्षक एवं ट्रेड एनालिस्ट ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी.
-
#AngreziMedium - which had a theatrical release on 13 March 2020, but its theatrical run was cut short due to theatres shutting down due to #COVID19Pandemic - has now released on digital platform... OFFICIAL announcement... #CoronaVirus #Covid_19 pic.twitter.com/SNyITxm1Me
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#AngreziMedium - which had a theatrical release on 13 March 2020, but its theatrical run was cut short due to theatres shutting down due to #COVID19Pandemic - has now released on digital platform... OFFICIAL announcement... #CoronaVirus #Covid_19 pic.twitter.com/SNyITxm1Me
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 6, 2020#AngreziMedium - which had a theatrical release on 13 March 2020, but its theatrical run was cut short due to theatres shutting down due to #COVID19Pandemic - has now released on digital platform... OFFICIAL announcement... #CoronaVirus #Covid_19 pic.twitter.com/SNyITxm1Me
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 6, 2020
दरअसल 'अंग्रेजी मीडियम' 13 मार्च को रिलीज हुई थी और इसके एक हफ्ते बाद ही सरकार के आदेशों के बाद सिनेमाघरों को कोरोना वायरस के डर से बंद कर दिया गया. इसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ा.
बता दें कि होमी अदजानिया के डायरेक्शन में बनी 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान के साथ राधिका मदान, करीना कपूर और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिकाओं में हैं.