मुंबई: अभिनेता अंगद बेदी कुछ समय पहले अपने आगामी वेब शो 'मुंभाई' के लिए एक एक्शन सीन फिल्माने के दौरान चोटिल हो गए.
पढ़ें: 'बागी 3' का पहला गाना 'दस बहाने 2.0' रिलीज, स्वैग में दिखे टाइगर-श्रद्धा
हाल ही में उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में घुटने की सर्जरी करानी पड़ी. सर्जरी से पहले उनकी पत्नी नेहा धूपिया ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वह अंगद का उत्साहवर्धन करते नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को साझा करते हुए अंगद ने लिखा, 'ये मैं हूं, अपने घुटने की सर्जरी कराने जाने के कुछ मिनट पहले..मुझे लगता है कि घबराहट की वजह से मैं ज्यादा बोल रहा हूं..मेरी पत्नी (जिसे इस बात की जरा सी भी कोई खबर नहीं है कि कौन सा घुटना चोटिल हुआ है) द्वारा इस वीडियो को कैप्चर किया गया है, लेकिन मैं उससे बहुत प्यार करता हूं..और अधिक जानकारी के लिए साथ बने रहें..और भी ज्यादा वीडियो पोस्ट करता रहूंगा अगर दर्द से नहीं मरा तो...'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
नेहा वीडियो में अंगद से यह पूछते नजर आ रही हैं कि वह क्या खाएंगे, जिस पर अंगद कहते हैं, 'मैंने आठ घंटे से कुछ नहीं खाया है.'
नेहा इसके जवाब में कहती हैं, 'ये सबसे लंबा वक्त होगा जब तुम बिना खाने के रहोगे.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो, 'मुंभाई' के अलावा अंगद 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' में भी नजर आएंगे.
इनपुट-आईएएनएस