हैदराबाद : आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में सिनेमा टिकट की कीमतों में बदलाव किया है. आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने नए जीओ (सरकारी आदेश) के लिए हरी झंडी दिखा दी है, जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा. आंध्र प्रदेश की राज्य सरकार ने सोमवार को सिनेमा टिकट की कीमतों पर बहुप्रतीक्षित नया जीओ जारी किया, लेकिन नई ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रणाली का कोई संदर्भ नहीं है.
नए जीओ से निर्माताओं, प्रदर्शकों और वितरकों को बहुत ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि नई टिकट कीमतों में बढ़ोतरी प्रभास-पूजा हेगड़े अभिनीत बड़ी टिकट वाली फिल्मों 'राधे श्याम' और राम चरण-एनटीआर अभिनीत 'आरआरआर' के लिए प्रभावी होगी.
इससे पहले, आंध्र प्रदेश सरकार ने टिकट बुकिंग मॉडल में पारदर्शिता लाने के लिए एक नया ऑनलाइन सिनेमा टिकट बुकिंग पोर्टल शुरू करने का संकल्प लिया था.
चिरंजीवी, राजामौली, महेश बाबू और प्रभास जैसे दिग्गजों ने सीएम से पहले ही अनुरोध किया था. अब जब सरकार टिकट की नई कीमतों के साथ आई है, तो इससे बड़े बदलाव की संभावना है.
(आईएएनएस)
ये भी पढे़ं : सोनाक्षी सिन्हा ने गैर-जमानती वारंट जारी होने के खिलाफ तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझे फंसाया जा रहा है