ETV Bharat / sitara

थिएटर आर्टिस्ट स्टेज पर दिखाएंगे 'अंदाज अपना अपना' - shakti kapoor

1994 की क्लासिक कॉमेडी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' आज भी लोगों के दिलों में बसी है. न सिर्फ इसलिए की इसमें सलमान और आमिर खान एक साथ दिखाई दिए थे बल्कि इसलिए भी फिल्म के हर किरदार ने अमिट और कमाल की एक्टिंग की थी. इसी अंदाज अपना अपना को मुंबई का थिएटर ग्रुप अपने अंदाज में पेश करने जा रहा है.

app
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 11:50 PM IST

Updated : Aug 5, 2019, 12:41 AM IST

मुंबईः थिएटर ग्रुप नाट्य उस्ताद ने 1994 की क्लासिक कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना अपना को एक नया रुप दिया है.


नाट्य ग्रुप ने इस फिल्म को ट्रिब्यूट देते हुए फिल्म का नाट्य रूपांतरण किया है. नाटक, ट्रिब्यूटः अंदाज अपना अपना को डायरेक्ट किया है स्वाति शर्मा और कार्तिक ओझा. ये नाटक दो आलसियों अमर और प्रेम, जो मिडिल क्लास फैमली से ताल्लुक रखते हैं, की कहानी है जो बिना किसी कोशिश के सबकुछ हासिल करना चाहते हैं.

नाटक रोजेटो हाउस में शनिवार की रात को पर्फोम किया गया जिसे प्रोड्यूस किया था अरूणाश और अनुष्का शॉकिन ने.

पढे़ं- आमिर ने जाहिर की 'छिछोरे' देखने की ख्वाहिश

आईएनएस से बात करते हुए अरूणाश ने कहा, 'ये उन क्लासिक्स में से एक है जो हर थिएटर आर्टिस्ट के दिल के करीब है क्योंकि इस फिल्म में हर कैरेक्टर पर पूरा फोकस किया गया है. इसको स्टेज पर लाना एक सपने की तरह था.'

अब ये तो तय है कि इस सुपरहिट क्लासिक कॉमेडी जिसमें बॉलीवुड के दो खान सलमान और आमिर ने उम्दा काम किया, के स्टेज प्ले को न सिर्फ नाटक प्रेमी देखेंगे बल्कि फिल्म प्रेमी भी.

फिल्म अंदाज अपना अपना को डायरेक्ट किया था राजकुमार संतोषी ने जिसमें आमिर खान और शाहरूख खान के अलावा करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, परेश रावल और शक्ति कपूर अहम रोल में थे.

मुंबईः थिएटर ग्रुप नाट्य उस्ताद ने 1994 की क्लासिक कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना अपना को एक नया रुप दिया है.


नाट्य ग्रुप ने इस फिल्म को ट्रिब्यूट देते हुए फिल्म का नाट्य रूपांतरण किया है. नाटक, ट्रिब्यूटः अंदाज अपना अपना को डायरेक्ट किया है स्वाति शर्मा और कार्तिक ओझा. ये नाटक दो आलसियों अमर और प्रेम, जो मिडिल क्लास फैमली से ताल्लुक रखते हैं, की कहानी है जो बिना किसी कोशिश के सबकुछ हासिल करना चाहते हैं.

नाटक रोजेटो हाउस में शनिवार की रात को पर्फोम किया गया जिसे प्रोड्यूस किया था अरूणाश और अनुष्का शॉकिन ने.

पढे़ं- आमिर ने जाहिर की 'छिछोरे' देखने की ख्वाहिश

आईएनएस से बात करते हुए अरूणाश ने कहा, 'ये उन क्लासिक्स में से एक है जो हर थिएटर आर्टिस्ट के दिल के करीब है क्योंकि इस फिल्म में हर कैरेक्टर पर पूरा फोकस किया गया है. इसको स्टेज पर लाना एक सपने की तरह था.'

अब ये तो तय है कि इस सुपरहिट क्लासिक कॉमेडी जिसमें बॉलीवुड के दो खान सलमान और आमिर ने उम्दा काम किया, के स्टेज प्ले को न सिर्फ नाटक प्रेमी देखेंगे बल्कि फिल्म प्रेमी भी.

फिल्म अंदाज अपना अपना को डायरेक्ट किया था राजकुमार संतोषी ने जिसमें आमिर खान और शाहरूख खान के अलावा करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, परेश रावल और शक्ति कपूर अहम रोल में थे.

Intro:Body:

स्टेज पर कलाकार ने दिखाया अंदाज अपना अपना

मुंबईः थिएटर ग्रुप नाट्य उस्ताद 1994 की क्लासिक कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना अपना को एक नया रुप दिया है.

नाट्य ग्रुप ने इस फिल्म को ट्रिब्यूट देते हुए फिल्म का नाट्य रूपांतरण किया है. नाटक, ट्रिब्यूटः अंदाज अपना अपना को डायरेक्ट किया है स्वाति शर्मा  और कार्तिक ओझा. ये नाटक दो आलसियों अमर और प्रेम, जो मिडिल क्लास फैमली से ताल्लुक रखते हैं, की कहानी है जो बिना किसी कोशिश के सबकुछ हासिल करना चाहते हैं.

नाटक रोजेटो हाउस में शनिवार की रात को पर्फोम किया गया जिसे प्रोड्यूस किया था अरूणाश और अनुष्का शॉकिन ने.

आईएनएस से बात करते हुए अरूणाश ने कहा, ये उन क्लासिक्स में से एक है जो हर थिएटर आर्टिस्ट के दिल के करीब है क्योंकि इस फिल्म में हर कैरेक्टर पर पूरा फोकस किया गया है. इसको स्टेज पर लाना एक सपने की तरह था.

अब ये तो तय है कि इस सुपरहिट क्लासिक कॉमेडी जिसमें बॉलीवुड के दो खान सलमान और आमिर खान ने उम्दा काम किया के स्टेज प्ले को न सिर्फ नाटक प्रेमी देखेंगे बल्कि फिल्म प्रेमी भी.

फिल्म अंदाज अपना अपना को डायरेक्ट किया था राजकुमार संतोषी ने जिसमें आमिर खान और शाहरूख खान के अलावा करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, परेश रावल और शक्ति कपूर अहम रोल में थे.


Conclusion:
Last Updated : Aug 5, 2019, 12:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.