मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एक स्विमिंग पूल के किनारे बैठी नजर आ रही हैं. अपने इस नए पोस्ट में अनन्या ने बताया है कि वह जैसी हैं, वैसी बने रहने की दिशा में वह निरंतर मेहनत कर रही हैं.
इंस्टाग्राम पर बिकिनी में साझा की गई इन तस्वीरों में अनन्या पूल के किनारे बैठे बर्गर का भी लुत्फ उठाती दिखाई पड़ रही हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'जैसी हूं, वैसे ही बने रहने की दिशा में लगातार काम कर रही हूं.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें : एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर फिल्म 'बधाई दो' की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचेंगी
अभिनय की बात करें, तो अनन्या आखिरी बार डिजिटली रिलीज हुई फिल्म 'खाली पीली' में नजर आई थीं. इस वक्त वह शकुन बत्रा की अगली फिल्म में काम कर रही हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुवेर्दी भी हैं. इस फिल्म के शीर्षक पर अभी तक कोई बात नहीं बन पाई है. इसके अलावा, अभिनेत्री को तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा संग एक और फिल्म में देखा जा सकेगा.
(इनपुट - आईएएनएस)