मुंबईः अनन्या पांडे ने शनिवार रात अपनी अपकमिंग फिल्म 'खाली पीली' की शूटिंग खत्म होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की.
21 वर्षीय एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म शूटिंग का आखिरी दिन अनाउंस किया. अभिनेत्री ने फोटो के साथ कैप्शन दिया, '2019 का लास्ट वर्किंड डे अब 2020 में हमारे लिए क्या है? #खाली पीली.'
शेयर की गई तस्वीर में 'पति पत्नी और वो' अभिनेत्री को अभिनेता इशान खट्टर और निर्देशक मकबूल खान के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. अभिनेत्री ने वाइट क्रॉप टॉप के साथ जीन्स पहनी है जिसमें वो प्यारी लग रही हैं और अभिनेता अपने कैजुअल अवतार में काफी कूल लग रहे हैं.
- View this post on Instagram
last working day of 2019 💪🏻🚕 can’t wait for what 2020 has in store for us 🤩🙏🏻🧿❤️ #KhaaliPeeli
">
पढ़ें- पिता राजेश खन्ना से थी ट्विंकल की खास बॉन्डिंग, एक ही दिन आता है दोनों का बर्थडे
अनन्या ने इसी साल करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसमें उनके साथ अभिनेत्री तारा सुतारिया भी लॉन्च हुई थीं.
फिल्म 2012 की हिट फिल्म 'स्टू़डेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वेल थी, जिससे आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सिनेमा जगत में अपनी एंट्री की थी.
इसके बाद अन्नया पांडे इस साल एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म में नजर आईं-- 'पति पत्नी और वो'. कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर स्टारर 'पति पत्नी और वो' में अनन्या के काम की खूब तारीफ हुई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई भी की.
इनपुट्स- एएनआई