हैदराबाद : बॉलीवुड की न्यूकमर एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों ड्रग्स केस में एनसीबी के चक्कर काट रही हैं. एनसीबी दो बार एक्ट्रेस से आर्यन खान ड्रग्स मामले में पूछताछ कर चुकी है. एनसीबी ने अनन्या पांडे को सोमवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है. अब खबर है कि अनन्या से आर्यन खान संग वॉट्सएप चैट्स के साथ-साथ 'संदिग्ध वित्तीय लेनदेन' के बारे में भी कड़ी पूछताछ की गई है.
एनसीबी ने दो बार की पूछताछ में अनन्या पांडे से आर्यन खान के चैट्स खुलासे के बाद कई सवाल किए थे. वहीं, वित्तिय लेनदेन को लेकर भी अनन्या से सवाल किए गए हैं.
आर्यन खान की चैट्स में अनन्या पांडे का नाम सामने आया था. इसके बाद एनसीबी ने अनन्या पांडे को समन जारी कर पेश होने के लिए कहा था. एनसीबी ने अनन्या से आर्यन को कैसे और कब से जानती हो ? क्या कभी ड्रग्स का सेवन किया है? जैसे सवाल किए थे. अनन्या ने कहा था कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं ली, लेकिन सिगरेट का सेवन किया है.
बता दें, एनसीबी ने अनन्या पांडे को देर से आने पर फटकार भी लगाई थी. सूत्रों के मुताबिक एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अनन्या के देर से आने पर नाराजगी जताई थी. समीर वानखेड़े ने अनन्या को फटकारा और कहा कि यह एनसीबी कार्यालय है, उनका प्रोडक्शन हाउस नहीं है. बता दें कि लगातार दो दिन बृहस्पतिवार और शुक्रवार एनसीबी के दफ्तर पिता चंकी पांडे संग पहुंची थीं. पूछताछ के बाद अनन्या पिता चंकी पांडे के लिपटकर रोई भी थीं.
इधर, आर्यन खान की बात करें तो चार बार जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वहीं, एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन खान की हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा ही है और इधर, मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में 26 अक्टूबर को सुनवाई होनी है.
क्या है पूरा मामला ?
बीती 2 अक्टूबर की रात को मुंबई से गोवा जा रहे कोर्डेलिया क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के शक में एनसीबी ने घेराबंदी की और आर्यन खान समेत सात लोगों को मौके से पकड़ा. एनसीबी की एक टीम को क्रूज पर ड्रग्स पार्टी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद योजना के तहत एनसीबी जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े की अगुवाई में एनसीबी की एक टीम क्रूज पर भेष बदलकर घात लगाए बैठी थी. आर्यन खान बीते 19 दिन से पुलिस हिरासत में हैं. इधर, आर्यन खान के माता-पिता (गौरी खान और शाहरुख खान) बेटे की जमानत के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं
ये भी पढे़ं : लिफाफा लिए NCB ऑफिस पहुंचीं शाहरुख खान की मैनेजर