ETV Bharat / sitara

आनंद गांधी ने फिल्म 'इमर्जेंस' का पोस्टर किया रिलीज - emergence first poster

'शिप ऑफ थीसियस' की सातवीं वर्षगांठ पर फिल्म निर्माता आनंद गांधी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमर्जेंस' का पोस्टर रिलीज किया है. इस फिल्म में महामारी से उबरने के बाद की दुनिया पर प्रकाश डाला गया है.

anand gandhi releases poster of his next emergence
आनंद गांधी ने फिल्म 'इमर्जेंस' का पोस्टर किया रिलीज
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 12:25 PM IST

मुंबई : फिल्म निर्माता आनंद गांधी ने रविवार के दिन अपनी फिल्म 'शिप ऑफ थीसियस' की सातवीं वर्षगांठ पर अपनी अगली फिल्म 'इमर्जेंस' का पोस्टर जारी किया.

यह फिल्म वर्तमान समय पर आधारित है, जिसमें महामारी से उबरने के बाद की दुनिया पर प्रकाश डाला गया है.

आनंद गांधी के अनुसार, जब वह फिल्म 'शिप ऑफ थीसियस' बना रहे थे तभी उनके दिमाग में वायरस से पनपने वाली बीमारी को लेकर फिल्म बनाने का आइडिया आया था.

फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले पांच साल से काम हो रहा है. लेकिन मौजूदा हालात फिल्म को बनाने के लिए एकदम उपयुक्त हैं.

आनंद ने 2015 में 'इमर्जेंस' लिखना शुरू कर दिया था.

उन्होंने कहा, "पांच साल के गहन शोध और लेखन के बाद, फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है. मैंने इसमें अपने जीवन अनुभव और अंतर्दृष्टि को लगाया है."

पढ़ें : बिग बी ने डाक्टरों का जताया आभार, शेयर की पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता

आनंद गांधी बॉलीवुड के युवा फिल्ममेकर हैं. उन्होंने 2003 में डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. उन्हें फिल्म 'एन इनसिग्निफिकेंट मैन' और 'तुंबाड' के लिए जाना जाता है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : फिल्म निर्माता आनंद गांधी ने रविवार के दिन अपनी फिल्म 'शिप ऑफ थीसियस' की सातवीं वर्षगांठ पर अपनी अगली फिल्म 'इमर्जेंस' का पोस्टर जारी किया.

यह फिल्म वर्तमान समय पर आधारित है, जिसमें महामारी से उबरने के बाद की दुनिया पर प्रकाश डाला गया है.

आनंद गांधी के अनुसार, जब वह फिल्म 'शिप ऑफ थीसियस' बना रहे थे तभी उनके दिमाग में वायरस से पनपने वाली बीमारी को लेकर फिल्म बनाने का आइडिया आया था.

फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले पांच साल से काम हो रहा है. लेकिन मौजूदा हालात फिल्म को बनाने के लिए एकदम उपयुक्त हैं.

आनंद ने 2015 में 'इमर्जेंस' लिखना शुरू कर दिया था.

उन्होंने कहा, "पांच साल के गहन शोध और लेखन के बाद, फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है. मैंने इसमें अपने जीवन अनुभव और अंतर्दृष्टि को लगाया है."

पढ़ें : बिग बी ने डाक्टरों का जताया आभार, शेयर की पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता

आनंद गांधी बॉलीवुड के युवा फिल्ममेकर हैं. उन्होंने 2003 में डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. उन्हें फिल्म 'एन इनसिग्निफिकेंट मैन' और 'तुंबाड' के लिए जाना जाता है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.