मुंबई : फिल्म निर्माता आनंद गांधी ने रविवार के दिन अपनी फिल्म 'शिप ऑफ थीसियस' की सातवीं वर्षगांठ पर अपनी अगली फिल्म 'इमर्जेंस' का पोस्टर जारी किया.
यह फिल्म वर्तमान समय पर आधारित है, जिसमें महामारी से उबरने के बाद की दुनिया पर प्रकाश डाला गया है.
आनंद गांधी के अनुसार, जब वह फिल्म 'शिप ऑफ थीसियस' बना रहे थे तभी उनके दिमाग में वायरस से पनपने वाली बीमारी को लेकर फिल्म बनाने का आइडिया आया था.
-
I started working on an existential risk script with a focus on pandemics in 2015. After five years of intensive research and scripting, sharing our first concept art as we begin the casting process.#Emergence #7YearsOfShipOfTheseus pic.twitter.com/hnea5HQZWT
— memewala (@Memewala) July 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I started working on an existential risk script with a focus on pandemics in 2015. After five years of intensive research and scripting, sharing our first concept art as we begin the casting process.#Emergence #7YearsOfShipOfTheseus pic.twitter.com/hnea5HQZWT
— memewala (@Memewala) July 19, 2020I started working on an existential risk script with a focus on pandemics in 2015. After five years of intensive research and scripting, sharing our first concept art as we begin the casting process.#Emergence #7YearsOfShipOfTheseus pic.twitter.com/hnea5HQZWT
— memewala (@Memewala) July 19, 2020
फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले पांच साल से काम हो रहा है. लेकिन मौजूदा हालात फिल्म को बनाने के लिए एकदम उपयुक्त हैं.
आनंद ने 2015 में 'इमर्जेंस' लिखना शुरू कर दिया था.
उन्होंने कहा, "पांच साल के गहन शोध और लेखन के बाद, फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है. मैंने इसमें अपने जीवन अनुभव और अंतर्दृष्टि को लगाया है."
पढ़ें : बिग बी ने डाक्टरों का जताया आभार, शेयर की पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता
आनंद गांधी बॉलीवुड के युवा फिल्ममेकर हैं. उन्होंने 2003 में डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. उन्हें फिल्म 'एन इनसिग्निफिकेंट मैन' और 'तुंबाड' के लिए जाना जाता है.
इनपुट-आईएएनएस