मुंबई: अभिनेत्री एमी जैक्सन ने लॉकडाउन के बीच घर से काम करने के 'फायदे और नुकसान' को साझा किया है.
एमी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक प्यारी सी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की जिसमें उनके नन्हे बेटे एंड्रियास और पार्टनर जॉर्ज पनायीओटू नजर आ रहे हैं.
तस्वीर के साथ एमी ने लिखा, "घर पर से काम करने के फायदे और नुकसान.'
![Amy Jackson working at home](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7214509_amy.jpg)
उन्होंने हाल ही में बेटे के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी और उसे अपने 'लॉकडाउन साथी' के रूप में टैग किया था.
एमी और उनके मंगेतर पिछले साल सितंबर में माता-पिता बने थे.
एमी 'एक दीवाना था', 'सिंह इज ब्लिंग', '2.0' और ' फ्रीकी अली' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
इनपुट-आईएएनएस