ETV Bharat / sitara

शादी से पहले बेबी बंप के साथ इस एक्ट्रेस ने शेयर की पहली तस्वीर.... - प्रेग्नेंट न्यूज

एक्ट्रेस एमी जैक्सन अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पैनाइओटू के संग सगाई करने की खबरों को लेकर छाई हुई थी, लेकिन अब उनके प्रेग्नेंट होने की खबर लोगों को हैरान कर रही हैं. एमी ने इस बात की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है.

Pic Courtesy: File Photo
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 11:14 AM IST

मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन चर्चा में बनी हुई हैं. खबर है कि शादी से पहले एमी प्रेग्नेंट हो गई हैं. इस बात का खुलासा खुद एमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक फोटो शेयर करते हुए किया है.


आपको बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस एमी जैक्सन अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पैनाइओटू के संग सगाई करने की खबरों को लेकर छाई हुई थी, लेकिन अब उनके प्रेग्नेंट होने की खबर लोगों को हैरान कर रही हैं. एमी ने इस बात की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है.


यूके में मदर्स डे के मौके पर पर एमी ने बताया कि वो मां बनने वाली हैं. उन्होंने अपने बेबी बंप के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है. साथ ही एमी की इस फोटो में उनके बॉयफ्रेंड भी नजर आ रहे हैं. अपने बेबी बंप को शेयर करते एमी ने लिखा- "मैं बहुत समय से यह बात बताना चाहती थी. आज मदर्स डे है और इससे बेहतर अवसर नहीं हो सकता है. मैं तुम्हें दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करती हूं. यह प्यार बिल्कुल सच्चा है. ये सबसे सच्चा प्यार है. मैं तुम्हारे आने का इंतजार नहीं कर सकती हूं, मेरी छोटी लिब्रा."


आपको बता दें कि यूके में 31 मार्च को मदर्स डे मनाया गया था. खास इस अवसर पर एमी ने यह तस्वीर पोस्ट की थी. इस फोटो के बाद एमी ने एक और फोटो शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि Full on Mom&Dad feels!


आपको बता दें कि ये जॉर्ज और एमी का पहला बच्चा है. दोनों अगले साल ग्रीस में शादी करने की योजना बना रहे हैं. जॉर्ज और एमी पिछले चार साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. एमी जैक्सन और जॉर्ज की पहली मुलाकात साल 2015 में एक फ्रेंड के जरिए लंदन में हुई.


इसके बाद दोनों का रिश्ता शुरू हुआ. जॉर्ज अरब पति और एबिलिटी ग्रुप के फाउंडर एंड्रियास पैनियोतो के बेटे हैं. जॉर्ज और उनकी फैमिली हिल्टन, पार्क प्लाजा, डबल ट्री जैसे होटल्स की मालिक हैं. एमी को आखिरी बार रजनीकांत के साथ '2.0' में नजर आई थीं. उन्होंने 'सुपरगर्ल' टीवी सीरीज में भी काम किया है.

मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन चर्चा में बनी हुई हैं. खबर है कि शादी से पहले एमी प्रेग्नेंट हो गई हैं. इस बात का खुलासा खुद एमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक फोटो शेयर करते हुए किया है.


आपको बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस एमी जैक्सन अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पैनाइओटू के संग सगाई करने की खबरों को लेकर छाई हुई थी, लेकिन अब उनके प्रेग्नेंट होने की खबर लोगों को हैरान कर रही हैं. एमी ने इस बात की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है.


यूके में मदर्स डे के मौके पर पर एमी ने बताया कि वो मां बनने वाली हैं. उन्होंने अपने बेबी बंप के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है. साथ ही एमी की इस फोटो में उनके बॉयफ्रेंड भी नजर आ रहे हैं. अपने बेबी बंप को शेयर करते एमी ने लिखा- "मैं बहुत समय से यह बात बताना चाहती थी. आज मदर्स डे है और इससे बेहतर अवसर नहीं हो सकता है. मैं तुम्हें दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करती हूं. यह प्यार बिल्कुल सच्चा है. ये सबसे सच्चा प्यार है. मैं तुम्हारे आने का इंतजार नहीं कर सकती हूं, मेरी छोटी लिब्रा."


आपको बता दें कि यूके में 31 मार्च को मदर्स डे मनाया गया था. खास इस अवसर पर एमी ने यह तस्वीर पोस्ट की थी. इस फोटो के बाद एमी ने एक और फोटो शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि Full on Mom&Dad feels!


आपको बता दें कि ये जॉर्ज और एमी का पहला बच्चा है. दोनों अगले साल ग्रीस में शादी करने की योजना बना रहे हैं. जॉर्ज और एमी पिछले चार साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. एमी जैक्सन और जॉर्ज की पहली मुलाकात साल 2015 में एक फ्रेंड के जरिए लंदन में हुई.


इसके बाद दोनों का रिश्ता शुरू हुआ. जॉर्ज अरब पति और एबिलिटी ग्रुप के फाउंडर एंड्रियास पैनियोतो के बेटे हैं. जॉर्ज और उनकी फैमिली हिल्टन, पार्क प्लाजा, डबल ट्री जैसे होटल्स की मालिक हैं. एमी को आखिरी बार रजनीकांत के साथ '2.0' में नजर आई थीं. उन्होंने 'सुपरगर्ल' टीवी सीरीज में भी काम किया है.

KEYWORDS: amy jackson, amy jackson pregnant, amy jackson hot, amy jackson fiance george, amy jackson marriage, south gilms, rajinikanth, 2.0, akshay kumar, arbaaz khan, salman khan, freaky ali

Amy Jackson expecting her first child with Fiance George

DESCRIPTION: Actress Amy Jackson on Sunday announced that she was expecting her first child with her fiance and businessman George Panayiotou. Amy was also seen in Bollywood films such as "Singh Is Bliing" and "Freaky Ali".
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.