लंदन: अभिनेत्री एमी जैक्सन इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं. उन्होंने इसी साल जनवरी में अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज से सीक्रेट सगाई की थी, लेकिन अब उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में ऑफिशियली इंगेजमेंट कर ली हैं.
'2.0' की अभिनेत्री ने सगाई पार्टी से एक तस्वीर भी साझा की, और इसे कैप्शन दिया, "सबसे अविश्वसनीय दिन जो हमारी सगाई का जश्न मना रहा है. हमारे सभी अद्भुत दोस्तों और परिवार को धन्यवाद, जिन्होंने इसे इतना विशेष प्यार दिया.
एमी ने इंगेजमेंट पार्टी लंदन में आयोजित की थी. शेयर किए गए फोटोज और वीडियो में एमी और जॉर्ज को काफी खुश देखा जा सकता है. दोनों ने साथ में खूब डांस भी किया. एमी की खुशी का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि वह हर मोमेंट को कैप्चर कर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर रही थीं.
एमी के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट कलर का लॉन्ग गाउन पहना था. जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. तस्वीरों में एमी का बेबी बंप भी साफ नजर आ रहा है.बता दें कि एमी ने इसी साल 31 मार्च को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को ऑफिशियल किया था. उन्होंने एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'छोटू से मिलने के लिए इंतजार नहीं कर सकते.'
27 वर्षीय अभिनेत्री ने 2010 की तमिल फिल्म 'मद्रासपट्टिनम' से अपने अभिनय की शुरुआत की और तमिल फिल्मों के अलावा कई तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया.वह 'एक दीवाना था', 'सिंह इज ब्लिंग' और 'फ्रीकी अली' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आईं.