मुंबई: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों एक बयान के चलते काफी सुर्खियों में हैं. अभिनेता ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि यह कहना गलत होगा कि महाराष्ट्र में आई बाढ़ पर बॉलीवुड चुप्पी साधे हुए है क्योंकि कई कलाकार ऐसे हैं जो बिना प्रचार के लोगों की मदद करते हैं.
आपको बता दें कि महराष्ट्र में आई बाढ़ पर सिनेमा बिरादरी की चुप्पी पर एक तबका सवाल खड़ा कर रहा है. जब बच्चन से इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'इस तरह से सोचना सही नहीं होगा. कई लोग परोपकारी कार्य कर रहे हैं, लेकिन वह इस बारे में बात नहीं करना चाहते हैं या मीडिया में इसकी चर्चा नहीं करना चाहते हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'ऐसे लोगों में से एक आपके सामने खड़ा है. मैंने जो किया उसके बारे में बात करने में मैं शर्मिंदा महसूस करता हूं. लेकिन इससे जुड़े लोग जानते हैं कि कौन कितना कर रहा है.' अभिनेता, रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन के लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे.
वहीं बॉलीवुड की स्टार जोड़ी जोड़ी रितेश और जेनेलिया देशमुख ने महाराष्ट्र के बाढ़ पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने दान के लिए दोनों को धन्यवाद दिया है.
-
Thank you Riteish and Genelia Deshmukh for the contribution of ₹25,00,000/- (₹25 lakh) towards #CMReliefFund for #MaharashtraFloods !
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
@Riteishd @geneliad pic.twitter.com/Y6iDng2epD
">Thank you Riteish and Genelia Deshmukh for the contribution of ₹25,00,000/- (₹25 lakh) towards #CMReliefFund for #MaharashtraFloods !
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 12, 2019
@Riteishd @geneliad pic.twitter.com/Y6iDng2epDThank you Riteish and Genelia Deshmukh for the contribution of ₹25,00,000/- (₹25 lakh) towards #CMReliefFund for #MaharashtraFloods !
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 12, 2019
@Riteishd @geneliad pic.twitter.com/Y6iDng2epD
फड़णवीस ने सोमवार को एक फोटो ट्वीट किया, जिसमें ये स्टार जोड़ी मंत्री को चेक देते हुए नजर आ रहे हैं. फड़णवीस ने लिखा कि महाराष्ट्र बाढ़ के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान देने के लिए धन्यवाद जेनेलिया और रितेश देशमुख.
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित सांगली, कोल्हापुर और सतारा जिलों में बनाए गए 432 अस्थायी राहत शिविरों में 3.78 लाख लोगों को स्थानांतरित किया गया है.