ETV Bharat / sitara

अमिताभ बच्चन ने रितु नंदा को आदर्श संबंधी बताया - रितु नंदा को आदर्श संबंधी बताया

रितु नंदा के निधन पर दुख जताते हुए बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने रितु नंदा को आदर्श संबंधी बताया. अभिनेता ने उन्हें आदर्श सास और दोस्त की संज्ञा दी. रितु, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की सास थीं.

ETVbharat
अमिताभ बच्चन ने रितु नंदा को आदर्श संबंधी बताया
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 10:05 PM IST

मुंबईः अमिताभ बच्चन ने रितु नंदा के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें आदर्श संबंधी बताया और सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखा.

रितु नंदा वेटरन अभिनेता की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की सास थीं.

लेजेंडरी फिल्म निर्माता और अभिनेता राज कपूर की बेटी थीं, जिनका निधन मंगलवार को दिल्ली में हुआ. रितु 71 वर्ष की थीं. वह कई सालों के कैंसर से लड़ रही थीं.

बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'एक आदर्श बेटी, एक आदर्श बहन, एक आदर्श पत्नी, एक आदर्श माँ, एक आदर्श समधी और एक आदर्श मित्र, हमसे आज सदा के लिए दूर चली गयीं. जीवन में कुछ क्षण ऐसे होते हैं , जिन्हें शोक की शांति का आदर मिलना चाहिए !🙏'

  • T 3710 -
    एक आदर्श बेटी , एक आदर्श बहन , एक आदर्श पत्नी , एक आदर्श माँ , एक आदर्श समधी और एक आदर्श मित्र , हमसे आज सदा के लिए दूर चली गयीं ।

    जीवन में कुछ क्षण ऐसे होते हैं , जिन्हें शोक की शांति का आदर मिलना चाहिए !🙏

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- रितु नंदा का निधन, नीतू कपूर ने शेयर की प्यारी यादें

रितु जी के निधन के कुछ समय बाद बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर ने उनकी और कपूर परिवार की प्यारी यादों को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था.

61 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो की सीरज शेयर की है जिसमें रितु नंदा कपूर परिवार के साथ नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में नीतू कपूर रितु नंदा के साथ कैमरे के लिए पोज देते समय स्माइल करते हुए नजर आ रही हैं.

अभिनेत्री ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'मेरी प्रिय तुम्हारी आत्मा को शांति मिले.'

एक और पोस्ट में रितु को अभिनेता रणबीर कपूर और के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है, उसके अलावा अन्य तस्वीरों में रितु कपूर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पोज दे रही हैं. कैप्शन को सामान्य रखते हुए नीतू ने सिर्फ लिखा, 'प्यारी यादें.'

इनपुट- आईएएनएस

मुंबईः अमिताभ बच्चन ने रितु नंदा के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें आदर्श संबंधी बताया और सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखा.

रितु नंदा वेटरन अभिनेता की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की सास थीं.

लेजेंडरी फिल्म निर्माता और अभिनेता राज कपूर की बेटी थीं, जिनका निधन मंगलवार को दिल्ली में हुआ. रितु 71 वर्ष की थीं. वह कई सालों के कैंसर से लड़ रही थीं.

बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'एक आदर्श बेटी, एक आदर्श बहन, एक आदर्श पत्नी, एक आदर्श माँ, एक आदर्श समधी और एक आदर्श मित्र, हमसे आज सदा के लिए दूर चली गयीं. जीवन में कुछ क्षण ऐसे होते हैं , जिन्हें शोक की शांति का आदर मिलना चाहिए !🙏'

  • T 3710 -
    एक आदर्श बेटी , एक आदर्श बहन , एक आदर्श पत्नी , एक आदर्श माँ , एक आदर्श समधी और एक आदर्श मित्र , हमसे आज सदा के लिए दूर चली गयीं ।

    जीवन में कुछ क्षण ऐसे होते हैं , जिन्हें शोक की शांति का आदर मिलना चाहिए !🙏

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- रितु नंदा का निधन, नीतू कपूर ने शेयर की प्यारी यादें

रितु जी के निधन के कुछ समय बाद बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर ने उनकी और कपूर परिवार की प्यारी यादों को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था.

61 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो की सीरज शेयर की है जिसमें रितु नंदा कपूर परिवार के साथ नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में नीतू कपूर रितु नंदा के साथ कैमरे के लिए पोज देते समय स्माइल करते हुए नजर आ रही हैं.

अभिनेत्री ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'मेरी प्रिय तुम्हारी आत्मा को शांति मिले.'

एक और पोस्ट में रितु को अभिनेता रणबीर कपूर और के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है, उसके अलावा अन्य तस्वीरों में रितु कपूर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पोज दे रही हैं. कैप्शन को सामान्य रखते हुए नीतू ने सिर्फ लिखा, 'प्यारी यादें.'

इनपुट- आईएएनएस

Intro:Body:

अमिताभ बच्चन ने रितु नंदा को आदर्श संबंधी बताया

रितु नंदा के निधन पर दुख जताते हुए बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने रितु नंदा को आदर्श संबंधी बताया. अभिनेता ने उन्हें आदर्श सास और दोस्त की संज्ञा दी. रितु, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की सास थीं.

मुंबईः अमिताभ बच्चन ने स्वर्गीय रितु नंदा के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें आदर्श संबंधी बताया और सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखा.

रितु नंदा वेटरन अभिनेता की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की सास थीं.

लेजेंडरी फिल्म निर्माता और अभिनेता राज कपूर की बेटी थीं, जिनका निधन मंगलवार को दिल्ली में हुआ. रितु 71 वर्ष की थीं. वह कई सालों के कैंसर से लड़ रही थीं.

बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'एक आदर्श बेटी, एक आदर्श बहन, एक आदर्श पत्नी, एक आदर्श माँ, एक आदर्श समधी और एक आदर्श मित्र, हमसे आज सदा के लिए दूर चली गयीं. जीवन में कुछ क्षण ऐसे होते हैं , जिन्हें शोक की शांति का आदर मिलना चाहिए  !🙏'

रितु जी के निधन के कुछ समय बाद बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर ने उनकी और कपूर परिवार की प्यारी यादों को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था.

61 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो की सीरज शेयर की है जिसमें रितु नंदा कपूर परिवार के साथ नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में नीतू कपूर रितु नंदा के साथ कैमरे के लिए पोज देते समय स्माइल करते हुए नजर आ रही हैं.

अभिनेत्री ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'मेरी प्रिय तुम्हारी आत्मा को शांति मिले.'

एक और पोस्ट में रितु को अभिनेता रणबीर कपूर और के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है, उसके अलावा अन्य तस्वीरों में रितु कपूर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पोज दे रही हैं. कैप्शन को सामान्य रखते हुए नीतू ने सिर्फ लिखा, 'प्यारी यादें.'

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.