मुंबई : कोरोना वायरस जैसी भयावह महामारी से पूरी दुनिया परेशान है. ऐसे में सरकार सभी से अपील कर रही है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
इस मुश्किल की घड़ी में सभी को एकजुट होकर इस बीमारी को हराने की जरूरत है. ऐसे में सभी के मन में एकता की भावना से ही ऐसा संभव हो सकता है.
एकता का प्रमाण देते हुए अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें देश के अलग-अलग 22 भाषा बोलने वाले लोग एक ही संदेश देते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो का मैसेज है, कोरोना के कारण लोग दूर हुए हैं लेकिन भारतीयता की भावना के कारण एकजुट हैं, जो कि साहस का प्रतिनिधत्व करता है. इस साहस के कारण ही आस्था है जो लोगों के अंदर करुणा या कहें सहानुभूति में दिखाई देता है.
बिग बी ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा, 'भारत की 22 भाषाएं साहस, आस्था और सहानुभूति का महत्वपूर्ण संदेश दे रही हैं.'
वीडियोमें असमी, बंगाली, बोडो, डोगरी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली,मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, ओड़िया, पंजाबी, संस्कृत, संथाली, सिंधी, तमिल, तेलुगू और उर्दू भाषा में लोग इन्हीं तीन गुणों की बात कर रहे हैं.
-
T 3533 - 22 languages of India spreading the much needed message of Courage, Faith and Compassion .. pic.twitter.com/Zvyz634YTh
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">T 3533 - 22 languages of India spreading the much needed message of Courage, Faith and Compassion .. pic.twitter.com/Zvyz634YTh
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 16, 2020T 3533 - 22 languages of India spreading the much needed message of Courage, Faith and Compassion .. pic.twitter.com/Zvyz634YTh
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 16, 2020
बता दें कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है, इससे संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भारत में अब तक 85 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ जल्द हीबॉलीवुड में चार फिल्मों के साथ धमाल मचाने वाले हैं. इन फिल्मों में 'चेहरे', 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र' और 'गुलाबो-सिताबो' शामिल है.
पढ़ें- बिग बी ने शेयर की अपनी तस्वीर, कहा- "चलो भैया जिम"
जिनमें 'गुलाबो-सिताबो' ओटीटी प्लेफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार है. इसमें उनके साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.