ETV Bharat / sitara

परमार्थ कार्यों को लेकर अनुचित टिप्पणियों का अमिताभ ने ब्लॉग लिखकर दिया जवाब - अमिताभ ब्लॉग

अमिताभ बच्चन ने परमार्थ कार्यों को लेकर उठ रहे सवालों पर सोमवार को ब्लॉग लिखकर जवाब देते हुए बताया कि वह परोपकार के अपने काम का ज्यादा जिक्र नहीं करना चाहते.

Amitabh Bachchan responds to 'distasteful' comments over charity work, pens details about philanthropy
परमार्थ कार्यों को लेकर अनुचित टिप्पणियों का अमिताभ ने ब्लॉग लिखकर दिया जवाब
author img

By

Published : May 10, 2021, 8:06 PM IST

Updated : May 10, 2021, 9:33 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने महामारी के दौरान उनके द्वारा किये जा रहे परमार्थ कार्यों को लेकर उठ रहे सवालों पर सोमवार को ब्लॉग लिखकर जवाब देते हुए बताया कि वह परोपकार के अपने काम का ज्यादा जिक्र नहीं करना चाहते. उन्होंने हालांकि ऐसे कुछ परोपकारी कामों का जिक्र ब्लॉग में किया है, जो उन्होंने कोविड के इस दौर में किये.

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर बताया था कि नयी दिल्ली के गुरुद्वारा रकाब गंज में श्री गुरु तेग बहादुर कोविड देखभाल केंद्र के लिये अमिताभ बच्चन ने दो करोड़ रुपये दान दिये हैं. इसके कुछ घंटों बाद 78 वर्षीय अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर परोपकार के लिये अपने योगदान का जिक्र करते हुए लंबी पोस्ट लिखी.

यह भी पढ़ें: रकाबगंज गुरुद्वारा में 400 बेड के कोविड केयर सेंटर को बिग बी ने दिए इतने करोड़ रुपये

इस पोस्ट में बच्चन ने कहा कि पिछले साल देश में जब महामारी का प्रकोप बढ़ा था तबसे उन्होंने जहां तक संभव हो सका लोगों की मदद की.

परमार्थ के प्रचार पर शर्मिंदगी
सोशल मीडिया पर उपयोगकर्ताओं के एक वर्ग द्वारा फिल्मी सितारों की तरफ से कोविड-19 महामारी से उबरने की दिशा में योगदान न करने को लेकर की जा रही आलोचनाओं पर बच्चन ने कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा अपने परमार्थ कार्यों का प्रचार करना शर्मिंदा करने वाला लगता है.

बोलने से ज्यादा करने पर यकीन
उन्होंने ब्लॉग में लिखा, 'हां मैं परमार्थ कार्य करता हूं, लेकिन हमेशा से मानना रहा है कि यह किया जाना चाहिए, न कि इसके बारे में बोला जाना चाहिए… आत्म चेतना में भी ऐसा करना शर्मिंदा करने वाला है…ऐसे पेशे में होने के बावजूद सार्वजनिक रूप से मौजूदगी दिखाने में शर्म महसूस होती है….'

विदेशों से खरीदे गए ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर
बच्चन ने कहा कि उन्होंने अपने व्यक्तिगत कोष से अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को मास्क और पीपीई किट मुहैया कराया जबकि रकाबगंज साहिब गुरुद्वारा में दान के जरिये 250-450 बिस्तरों वाले देखभाल केंद्र की स्थापना में मदद की तथा दिल्ली और मुंबई में दान देने के लिये विदेशों से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे.

अस्पतालों में किए जा रहे हैं इंतजाम
उन्होंने कहा, 'दिल्ली में आज रकाबगंज साहिब गुरुद्वारा में 250-450 बेड के केयर सेंटर की स्थापना की गयी है और जल्द उनके लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का इंतज़ाम किया जाएगा. इसका सीमित स्टॉक है, इसलिए जहां जरूरत है वहां दिल्ली और मुंबई में दिया जाएगा.' उन्होंने आगे लिखा है, '15 मई तक उनमें से 50 पोलैंड से आ रहे हैं जबकि 150 संभवत: अमेरिका..अन्य जगहों से. कुछ आ गए हैं और उन्हें अस्पतालों को दिया गया है.'

माता-पिता के सम्मान में सामाजिक कार्य
अभिनेता ने कहा कि जब वायरस का प्रसार हो रहा था तो उन्होंने दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारा में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के जरिये एक पूरा डायग्नोस्टिक सेंटर दान किया था. यह उन्होंने अपनी मां और सामाजिक कार्यकर्ता तेजी बच्चन तथा उनके माता-पिता के सम्मान में किया था.

पढ़ें : अमिताभ बच्चन 2021 एफआईएएफ अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे

प्रतिदिन पांच हजार लोगों के भोजन का इंतजाम
अभिनेता ने कहा कि वह और उनका परिवार इंटरनेट पर रोजाना उनके बारे में की जाने वाली भद्दी बातों से कभी दबाव महसूस नहीं करता और चुपचाप लोगों की मदद करता है. बच्चन ने कहा कि पिछले साल उन्होंने देश भर में एक महीने तक चार लाख से ज्यादा दिहाड़ी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराया जबकि शहर में रोजाना करीब पांच हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की.

सर्वोच्च बलिदान देने वाले सपूतों के परिजनों की मदद
बच्चन ने अपने कुछ और परमार्थ कार्यों का जिक्र किया जिनमें 1500 किसानों का कर्ज चुकाकर उनकी आर्थिक मदद करना शामिल है. अभिनेता ने यह भी साझा किया कि उन्होंने पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को आतंकी हमले में मारे गए सीआरपीएफ के 40 कर्मियों के परिवार की भी मदद की.

(इनपुट - भाषा)

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने महामारी के दौरान उनके द्वारा किये जा रहे परमार्थ कार्यों को लेकर उठ रहे सवालों पर सोमवार को ब्लॉग लिखकर जवाब देते हुए बताया कि वह परोपकार के अपने काम का ज्यादा जिक्र नहीं करना चाहते. उन्होंने हालांकि ऐसे कुछ परोपकारी कामों का जिक्र ब्लॉग में किया है, जो उन्होंने कोविड के इस दौर में किये.

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर बताया था कि नयी दिल्ली के गुरुद्वारा रकाब गंज में श्री गुरु तेग बहादुर कोविड देखभाल केंद्र के लिये अमिताभ बच्चन ने दो करोड़ रुपये दान दिये हैं. इसके कुछ घंटों बाद 78 वर्षीय अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर परोपकार के लिये अपने योगदान का जिक्र करते हुए लंबी पोस्ट लिखी.

यह भी पढ़ें: रकाबगंज गुरुद्वारा में 400 बेड के कोविड केयर सेंटर को बिग बी ने दिए इतने करोड़ रुपये

इस पोस्ट में बच्चन ने कहा कि पिछले साल देश में जब महामारी का प्रकोप बढ़ा था तबसे उन्होंने जहां तक संभव हो सका लोगों की मदद की.

परमार्थ के प्रचार पर शर्मिंदगी
सोशल मीडिया पर उपयोगकर्ताओं के एक वर्ग द्वारा फिल्मी सितारों की तरफ से कोविड-19 महामारी से उबरने की दिशा में योगदान न करने को लेकर की जा रही आलोचनाओं पर बच्चन ने कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा अपने परमार्थ कार्यों का प्रचार करना शर्मिंदा करने वाला लगता है.

बोलने से ज्यादा करने पर यकीन
उन्होंने ब्लॉग में लिखा, 'हां मैं परमार्थ कार्य करता हूं, लेकिन हमेशा से मानना रहा है कि यह किया जाना चाहिए, न कि इसके बारे में बोला जाना चाहिए… आत्म चेतना में भी ऐसा करना शर्मिंदा करने वाला है…ऐसे पेशे में होने के बावजूद सार्वजनिक रूप से मौजूदगी दिखाने में शर्म महसूस होती है….'

विदेशों से खरीदे गए ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर
बच्चन ने कहा कि उन्होंने अपने व्यक्तिगत कोष से अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को मास्क और पीपीई किट मुहैया कराया जबकि रकाबगंज साहिब गुरुद्वारा में दान के जरिये 250-450 बिस्तरों वाले देखभाल केंद्र की स्थापना में मदद की तथा दिल्ली और मुंबई में दान देने के लिये विदेशों से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे.

अस्पतालों में किए जा रहे हैं इंतजाम
उन्होंने कहा, 'दिल्ली में आज रकाबगंज साहिब गुरुद्वारा में 250-450 बेड के केयर सेंटर की स्थापना की गयी है और जल्द उनके लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का इंतज़ाम किया जाएगा. इसका सीमित स्टॉक है, इसलिए जहां जरूरत है वहां दिल्ली और मुंबई में दिया जाएगा.' उन्होंने आगे लिखा है, '15 मई तक उनमें से 50 पोलैंड से आ रहे हैं जबकि 150 संभवत: अमेरिका..अन्य जगहों से. कुछ आ गए हैं और उन्हें अस्पतालों को दिया गया है.'

माता-पिता के सम्मान में सामाजिक कार्य
अभिनेता ने कहा कि जब वायरस का प्रसार हो रहा था तो उन्होंने दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारा में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के जरिये एक पूरा डायग्नोस्टिक सेंटर दान किया था. यह उन्होंने अपनी मां और सामाजिक कार्यकर्ता तेजी बच्चन तथा उनके माता-पिता के सम्मान में किया था.

पढ़ें : अमिताभ बच्चन 2021 एफआईएएफ अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे

प्रतिदिन पांच हजार लोगों के भोजन का इंतजाम
अभिनेता ने कहा कि वह और उनका परिवार इंटरनेट पर रोजाना उनके बारे में की जाने वाली भद्दी बातों से कभी दबाव महसूस नहीं करता और चुपचाप लोगों की मदद करता है. बच्चन ने कहा कि पिछले साल उन्होंने देश भर में एक महीने तक चार लाख से ज्यादा दिहाड़ी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराया जबकि शहर में रोजाना करीब पांच हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की.

सर्वोच्च बलिदान देने वाले सपूतों के परिजनों की मदद
बच्चन ने अपने कुछ और परमार्थ कार्यों का जिक्र किया जिनमें 1500 किसानों का कर्ज चुकाकर उनकी आर्थिक मदद करना शामिल है. अभिनेता ने यह भी साझा किया कि उन्होंने पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को आतंकी हमले में मारे गए सीआरपीएफ के 40 कर्मियों के परिवार की भी मदद की.

(इनपुट - भाषा)

Last Updated : May 10, 2021, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.