मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का परिवार कोरोना की चपेट में है. बिग बी के साथ अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
बिग बी और अभिषेक का नानावती अस्पताल में इलाज चल रहा है तो वहीं ऐश्वर्या और आराध्या घर में क्वारंटीन हैं.
हालांकि अस्पताल की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया था कि अमिताभ की तबीयत स्थिर है और वह जल्द ही पूरी तरह ठीक होकर घर वापस लौट सकेंगे.
इन सब के बीच भी बिग बी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ लगातार जुड़े हुए हैं. अमिताभ ने अपने फैंस की दुआओं के लिए भी उनका आभार व्यक्त किया था.
अब हाल ही में अमिताभ ने एक और पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने डॉक्टर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रोत्साहित करती हुई एक कविता लिखी. उन्होंने इस कविता के जरिए डॉक्टर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ईश्वर का दर्जा दिया है. अमिताभ बच्चन उनकी सेवा भाव और समर्पण को बता रहे हैं. वह किस तरह से कोरोना पीड़ितों के लिए संबल है. ये लोग खुद की चिंता किए बगैर सबकी सेवा और देखभाल कर रहे हैं. इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन ने अपनी कविता में यह भी कहा कि ये लोग पूजा के स्थान हैं और इंसानियत के परचम हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस पोस्ट के साथ अमिताभ ने एक एंजेल की तस्वीर भी शेयर की है, जिसे वह फ्रंटलाइन वर्कर की तरह मान रहे हैं.
पढ़ें : माधुरी ने अपनी थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखी मजेदार शायरी
बता दें, अमिताभ आइसोलेशन वार्ड में होने के बावजूद अपना डेली रुटीन जारी रख रहे हैं. वह अब भी हर दिन की तरह फैन्स, कलीग्स, पत्रकारों और दोस्तों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं और अपने ब्लॉग को अपडेट कर रहे हैं.