मुंबईः मेगास्टार अमिताभ बच्चन को अपनी पोती आराध्या बच्चन की स्कूल पर्फोर्मेंस देखर बहुत गर्व का अहसास हुआ है, आराध्या ने अपने स्कूल के एनुअल डे इवेंट के मौके पर वुमन एम्पावरमेंट को लेकर पर्फोर्मेंस दी, अभिनेता ने वीडियो को रिट्वीट करते हुए अपनी पोती को परिवार का गर्व कहा.
अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'परिवार का गर्व .. लड़की का गर्व .. सभी महिलाओं का गर्व .. हमारी प्यारी आराध्या.'
वीडियो में 8 वर्षीय स्टारकिड को रेड-ग्रीन साड़ी पहने इवेंट में वुमन एम्पावरमेंट की थीम पर पावरफुल मोनोलॉग पर्फोर्म देते हुए दिखाइ दे रहीं हैं.
-
अपनी बेहतरीन अभिव्यक्ति से आराध्या बिटिया ने सबका मन मोह लिया @SrBachchan
— VIKASABEF ™ (@vikasm12345) December 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ढेर सारा स्नेह और आशीर्वाद हम सब ef परिवार की ओर से pic.twitter.com/B3bYJIidvZ
">अपनी बेहतरीन अभिव्यक्ति से आराध्या बिटिया ने सबका मन मोह लिया @SrBachchan
— VIKASABEF ™ (@vikasm12345) December 20, 2019
ढेर सारा स्नेह और आशीर्वाद हम सब ef परिवार की ओर से pic.twitter.com/B3bYJIidvZअपनी बेहतरीन अभिव्यक्ति से आराध्या बिटिया ने सबका मन मोह लिया @SrBachchan
— VIKASABEF ™ (@vikasm12345) December 20, 2019
ढेर सारा स्नेह और आशीर्वाद हम सब ef परिवार की ओर से pic.twitter.com/B3bYJIidvZ
पढ़ें- 'देश रो रहा है, देश जल रहा हैः' सीएए पर मुकेश भट्ट की राय
अमिताभ बच्चन को अपने बेटे एक्टर अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता नंदा बच्चन के साथ कन्या नामक थीम पर आधारित एनुअल डे इवेंट में देखे गए थे.
हाल ही में खबर आई थी कि बिग बी के अगले प्रोजेक्ट 'चेहरे' में अभिनेता ने कुछ सीन्स को डायरेक्ट भी किया था. प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने कहा था कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 'चेहरे' की मेकिंग को लेकर अपने कुछ विचार साझा करने के साथ-साथ आने वाली फिल्म के कुछ दृश्यों का निर्देशन भी किया.
अपकमिंग फिल्म अभिनेता के साथ लीड रोल में हैं इमरान हाश्मी. इसके अलावा बिग बी आने वाली फिल्मों में शूजित सरकार की 'गुलाबो-सिताबो' है जिसमें वह पहली बार न्यू एज सुपरस्टार आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.
इसके साथ ही 'ब्रह्मास्त्र' में भी अभिनेता अहम भूमिका में नजर आएंगे. अयान मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म रियल लाइफ कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी लीड रोल्स में होंगे.
इनपुट्स- एएनआई