मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और अभिनेता आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की रिलीज डेट एक बार फिर बदलकर अगले साल 17 अप्रैल कर दी गई है. फिल्म में बिग बी और 'अंधाधुन' अभिनेता पहली बार एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे.
-
#AmitabhBachchan and #AyushmannKhurrana... #GulaboSitabo gets a *new* release date: 17 April 2020... Directed by Shoojit Sircar... Produced by Ronnie Lahiri and Sheel Kumar. pic.twitter.com/5stWqEiS9V
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#AmitabhBachchan and #AyushmannKhurrana... #GulaboSitabo gets a *new* release date: 17 April 2020... Directed by Shoojit Sircar... Produced by Ronnie Lahiri and Sheel Kumar. pic.twitter.com/5stWqEiS9V
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 16, 2019#AmitabhBachchan and #AyushmannKhurrana... #GulaboSitabo gets a *new* release date: 17 April 2020... Directed by Shoojit Sircar... Produced by Ronnie Lahiri and Sheel Kumar. pic.twitter.com/5stWqEiS9V
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 16, 2019
पढ़ें: अमिताभ ने फोटो शेयर कर पिता को मिलने जा रहे सम्मान का किया जिक्र
निर्माताओं ने एक बयान में कहा, 'शुजीत सरकार की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी-ड्रामा 'गुलाबो सिताबो', जिसमें अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना पहली बार एक साथ अभिनय कर रहे हैं, अब 17 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी.'
फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म के एक पोस्टर को शेयर कर इस बात की जानकारी दी. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' अब 17 अप्रैल 2020 को रिलीज़ होगी, प्रोड्यूस्ड बाय शील कुमार एण्ड रॉनी लाहिड़ी.'
'गुलाबो सिताबो' कठपुतली बहनों की एक प्रसिद्ध जोड़ी है, जोकि उत्तर प्रदेश लोककथाओं का हिस्सा रही है. यह एक कॉमेडी फिल्म है. 'गुलाबो सिताबो' शुजीत सरकार द्वारा निर्देशित है और 'पीकू' फेम जूही चतुर्वेदी द्वारा लिखी गई है.
कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म से अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना का लुक जारी किया गया था. फिल्म के पहले लुक में 76 वर्षीय बिग बी चेहरे पर चश्मा लगाए और सिर पर स्कार्फ बांधे लंबी दाढ़ी में दिख रहे हैं. इस लुक में बिग बी बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रहे हैं. वहीं, आयुष्मान शर्ट और पैंट पहने एकदम साधारण लग रहे हैं.
इस फिल्म के अलावा बिग बी 'चेहरे' और 'ब्रह्मास्त्र' में भी नज़र आएंगे. वहीं, आयुष्मान खुराना 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में दिखाई देंगे.
इनपुट-एएनआई