मुंबईः अमिताभ बच्चन और सोनाक्षी सिन्हा के ट्वीटर हैंडल्स ने मंगलवार को रिलीज हुए मोस्ट ट्वीटेड इंडियन एंटरटेनमेंट हैंडल्स ऑफ 2019 में टॉप किया है.
साल खत्म होने के करीब है और ट्विटर इंडिया ने एंटरटेनमेंट, पॉलिटिक्स और स्पोर्स्ट में साल भर के मोस्ट रिट्वीटेड पोस्ट या ट्विटर हैंडल्स के बारे में जानकारी शेयर की है.
इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबको पीछे छोड़ते हुए अमिताभ बच्चन टॉप एंटरटेनमेंट हैंडल की मेल कैटेगरी लिस्ट में 1 नंबर पर हैं. उनके बाद अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरूख खान, विजय(तमिल सुपरस्टार), एआर रहमान, रणवीर सिंह, अजय देवगन, महेश बाबू और अटली(तमिल फिल्ममेकर) शामिल है.
-
And these men were the most Tweeted handles in entertainment #ThisHappened2019 pic.twitter.com/PFL92ThJg9
— Twitter India (@TwitterIndia) December 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">And these men were the most Tweeted handles in entertainment #ThisHappened2019 pic.twitter.com/PFL92ThJg9
— Twitter India (@TwitterIndia) December 10, 2019And these men were the most Tweeted handles in entertainment #ThisHappened2019 pic.twitter.com/PFL92ThJg9
— Twitter India (@TwitterIndia) December 10, 2019
पढ़ें- 'बिगिल' पोस्टर एंटरटेनमेंट में बनी 2019 मोस्ट रिट्वीटेड पोस्ट
तमिल सुपरस्टार विजय जो मेल कैटेगरी में पांचवें नंबर पर हैं उनकी हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बिगिल' के पोस्टर को एंटरटेनमेंट में मोस्ट ट्वीटेड पोस्ट का खिताब मिला है.
अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ पहली बार सोशल कॉमेडी फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' में नजर आने वाले हैं, इसके अलावा अभिनेता अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में भी लीड रोल प्ले करेंगे जिसमें ऑफ स्क्रीन कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड में हैं.
वहीं सोनाक्षी सिन्हा अपनी अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म 'दबंग 3' की रिलीज का इंतजार कर रहीं हैं. सलमान खान और किच्चा सुदीप स्टारर फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
इनपुट्स- एएनआई