ETV Bharat / sitara

'साईरा नरसिम्हा रेड्डी' के पोस्टर में नजर आया 'बिग-बी चिरंजीवी' का योद्धा अवतार! - syeraa narsimha reddy look posters release

फिल्म 'साईरा नरसिम्हा रेड्डी' के टीजर लॉन्च से ठीक पहले फिल्म के मेकर्स ने अमिताभ बच्चन का लुक पोस्टर रिलीज किया है, जिसने टीजर को लेकर फैंस की धड़कने और बढ़ा दी हैं.

big b
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 1:53 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:37 PM IST

मुंबईः फिल्म 'साईरा नरसिम्हा रेड्डी' से अमिताभ बच्चन का लुक देखकर फैंस चकाचौंध हो जाएंगे. मेगास्टार अमिताभ बच्चन रिलीज हुए पोस्टर में अपने योद्धा रूप में 'भीष्म के अवतार' लग रहे हैं.


फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने टवीटर हैंडल पर 20 तारीख को फिल्म के टीजर लॉन्च अनाउंसमेंट के साथ लुक पोस्टर शेयर किया.

पढ़ें- चिरंजीवी के फार्म हाउस में लगी भीषण आग....'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' को पहुंचा नुकसान!

लुक पोस्टर में, बिग बी के माथे पर तिलक लगा है और बड़े योद्धा की भांति सफेद दाढ़ी और मूछें हैं. बिग बी के शांत भाव और गहरी आंखे उनकी छिपी हुई मंशा को बयान करते हैं. बिग-बी को अगर एक लफ्ज में बयान करना हो तो वह हू-ब-हू महाभारत के 'भीष्म पितामह' जैसे लग रहे हैं.

बिग बी के पोस्टर के साथ, साउथ मेगास्टार चिरंजीवी का लुक पोस्टर भी रिलीज हुआ जिसे तरण आदर्श ने अपने टवीटर हैंडल पर शेयर किया है.
पोस्टर में निर्भीक योद्धा के अवतार में नजर आ रहे चिरंजीवी युद्धभूमि में अपने सभी अस्त्र-शस्त्रों के साथ लड़ाई कर रहे हैं.इन दो मेगास्टार्स के अलावा फिल्म के लीड एक्टर सुदीप किच्च का भी वॉरियर अवतार पोस्टर रिलीज हुआ है.'साईरा नरसिम्हा रेड्डी' में पहली बार बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दो मेगास्टार अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे.फिल्म कुर्नूल बेस्ड फ्रीडम फाइटर उय्यालावाडा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन की कहानी है.

मुंबईः फिल्म 'साईरा नरसिम्हा रेड्डी' से अमिताभ बच्चन का लुक देखकर फैंस चकाचौंध हो जाएंगे. मेगास्टार अमिताभ बच्चन रिलीज हुए पोस्टर में अपने योद्धा रूप में 'भीष्म के अवतार' लग रहे हैं.


फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने टवीटर हैंडल पर 20 तारीख को फिल्म के टीजर लॉन्च अनाउंसमेंट के साथ लुक पोस्टर शेयर किया.

पढ़ें- चिरंजीवी के फार्म हाउस में लगी भीषण आग....'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' को पहुंचा नुकसान!

लुक पोस्टर में, बिग बी के माथे पर तिलक लगा है और बड़े योद्धा की भांति सफेद दाढ़ी और मूछें हैं. बिग बी के शांत भाव और गहरी आंखे उनकी छिपी हुई मंशा को बयान करते हैं. बिग-बी को अगर एक लफ्ज में बयान करना हो तो वह हू-ब-हू महाभारत के 'भीष्म पितामह' जैसे लग रहे हैं.

बिग बी के पोस्टर के साथ, साउथ मेगास्टार चिरंजीवी का लुक पोस्टर भी रिलीज हुआ जिसे तरण आदर्श ने अपने टवीटर हैंडल पर शेयर किया है.
पोस्टर में निर्भीक योद्धा के अवतार में नजर आ रहे चिरंजीवी युद्धभूमि में अपने सभी अस्त्र-शस्त्रों के साथ लड़ाई कर रहे हैं.इन दो मेगास्टार्स के अलावा फिल्म के लीड एक्टर सुदीप किच्च का भी वॉरियर अवतार पोस्टर रिलीज हुआ है.'साईरा नरसिम्हा रेड्डी' में पहली बार बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दो मेगास्टार अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे.फिल्म कुर्नूल बेस्ड फ्रीडम फाइटर उय्यालावाडा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन की कहानी है.
Intro:Body:

'साईरा नरसिम्हा रेड्डी' के पोस्टर में नजर आया 'बिग-बी चिरंजीवी' का योद्धा अवतार!

मुंबईः फिल्म 'साईरा नरसिम्हा रेड्डी' से अमिताभ बच्चन का लुक देखकर फैंस चकाचौंध हो जाएंगे. मेगास्टार अमिताभ बच्चन रिलीज हुए पोस्टर में अपने योद्धा रूप में 'भीष्म के अवतार' लग रहे हैं.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने टवीटर हैंडल पर 20 तारीख को फिल्म के टीजर लॉन्च अनाउंसमेंट के साथ लुक पोस्टर शेयर किया.

लुक पोस्टर में, बिग बी के माथे पर तिलक लगा है और बड़े योद्धा की भांति सफेद दाढ़ी और मूछें हैं. बिग बी के शांत भाव और गहरी आंखे उनकी छिपी हुई मंशा को बयान करते हैं. बिग-बी को अगर एक लफ्ज में बयान करना हो तो वह हू-ब-हू महाभारत के 'भीष्म पितामह' जैसे लग रहे हैं.

बिग बी के पोस्टर के साथ, साउथ मेगास्टार चिरंजीवी का लुक पोस्टर भी रिलीज हुआ जिसे तरण आदर्श ने अपने टवीटर हैंडल पर शेयर किया है.

पोस्टर में निर्भीक योद्धा के अवतार में नजर आ रहे चिरंजीवी युद्धभूमि में अपने सभी अस्त्र-शस्त्रों के साथ लड़ाई कर रहे हैं.

इन दो मेगास्टार्स के अलावा फिल्म के लीड एक्टर सुदीप किच्च का भी वॉरियर अवतार पोस्टर रिलीज हुआ है.

'साईरा नरसिम्हा रेड्डी' में पहली बार बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दो मेगास्टार अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे.

फिल्म कुर्नूल बेस्ड फ्रीडम फाइटर उय्यालावाडा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन की कहानी है.


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 12:37 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.