हैदराबाद : बॉलीवुड के दंगल स्टार आमिर खान को जन्मदिन के मौ़के पर ढेरों शुभकामनाएं. आमिर खान इस साल 54 वर्ष के हो जाएंगे. आमिर लगातार एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे हैं. यही कारण है कि आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परेफ्कशनिस्ट कहते हैं. आइए जानते हैं आमिर के जन्मदिन पर उनके लव लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.....
आमिर खान अपनी पहली सुपरहिट फिल्म कयामत से कयामत तक रिलीज होने से पहले ही रीना दत्ता के साथ शादी के बंधन में बंध चुके थे. दोनों के दो बच्चे भी हैं. 16 साल तक रीना दत्ता के साथ रहने के बाद आमिर ने उनको तलाक दे दिया और फिल्म डायरेक्ट किरण राव से शादी किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
साल 2002 में आमिर ने रीना दत्ता को तलाक देने का फैसला किया था. रीना दत्ता ने भी आमिर को आसानी से तलाक दे दिया. आमिर को रीना दत्ता ने वुमननाइजर बताया था. 28 दिसंबर 2005 को आमिर ने किरण राव से शादी कर ली. आमिर और किरण का एक बेटा है, जिसका नाम आजाद राव खान है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
रीना दत्ता आमिर खान की बचपन की फ्रेंड थीं. रीना का घर आमिर के घर के बगल में ही था. इसके बाद धीरे-दीरे आमिर और रीना की दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों में से किसी को पता नहीं चला. ऐसा बताया जाता है कि रीना दत्ता के हिंदू होने की वजह से आमिर खान के परिवार वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इसके बाद आमिर और रीना ने अपने घर वालों और मीडिया से छुपाकर साल 1986 में शादी कर ली. आमिर और रीना का एक बेटा और एक बेटी है. बेटे का नाम जुनैद और बेटी का नाम इरा है.