मुंबई: संगीतकार अमाल मलिक ने लॉकडाउन के दौरान मैसेडोनियन सिम्फोनिक ऑर्केस्ट्रा के साथ बैडमिंटन दिग्गज साइना नेहवाल की आगामी बायोपिक साइना के लिए रिकॉर्डिंग की है.
अमाल ने कहा, 'साइना नेहवाल की फिल्म का साउंडट्रैक मेरे अब तक के कामों में सबसे प्रतिष्ठित और शक्तिशाली स्कोर में से एक है. हमने पहले इतना सुंदर कुछ नहीं किया है, यह कुछ ऐसा है जो मल्टी-जोनर की तरह है.'
उन्होंने आगे कहा, 'इसे भारतीय धुन और दिल से गीत के बोल मिले हैं, लेकिन मैसेडोनियन सिम्फोनिक ऑर्केस्ट्रा ने इसमें और सुंदरता जोड़ी है. यह एक्स्ट्रीम जोनर का एक फ्यूजन है, कुछ नया और ताजा मिश्रण है. प्रत्येक संगीतकार ने इसमें सुंदर वाइब जोड़ी है. हमने स्काइप पर करीब 30 स्ट्रींग्स, 10 ब्रास, और कई चीजों से इसे रिकॉर्ड किया है. ऐसे कठिन समय में संगीत को लाइव बनाना बहुत मुश्किल काम है.'
उन्होंने आगे कहा, 'उन्होंने (ऑर्केस्ट्रा) स्कोर और गानों पर बहुत खूबसूरती से काम किया है. मैं परियोजना से जुड़े सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं. यह एक विशेष साउंडट्रैक होगा. इसमें बहुत सारा प्यार और जुनून और अच्छा ओरिजिनल गाना है. मैं मेरे निर्देशक अमोल गुप्ता का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिनके बिना मैं इतने शानदार गीतों की कल्पना नहीं कर सकता था.'
पढ़ें- आशा भोसले ने लॉन्च किया अपना यूट्यूब चैनल
साइना नेहवाल की बायोपिक में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा टाइटल रोल निभा रही हैं, जिसकी शूटिंग लॉकडाउन के पहले ही शुरू हुई थी.
(इनपुट्स-आईएएनएस)