ETV Bharat / sitara

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' का पहला गाना पांच भाषाओं में रिलीज, देखें - अल्लू अर्जुन

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) का पहला गाना 'जागो-जागो बकरे' रिलीज हो गया है. अल्लू अर्जुन की पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा' का यह गाना पांच भाषाओं में रिलीज गया है. यह फिल्म दक्षिण भारत राज्य आंध्र प्रदेश की पहाड़ियों में लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है.

अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 1:53 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 2:45 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) का पहला गाना 'जागो-जागो बकरे' रिलीज हो गया है. अल्लू अर्जुन की पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा' का यह गाना पांच भाषाओं में रिलीज गया है. यह फिल्म दक्षिण भारत राज्य आंध्र प्रदेश की पहाड़ियों में लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बात करें अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के नए गाने 'जागो-जागे बकरे' की, तो इसे तेलुगु में चंद्रबोस, कन्नड़ में वरदराज चिक्काबल्लापुरा, हिंदी में रकीब आलम, तमिल में विवेका और मलयालम में बोल सिजू ने लिखा है. गाने को मशहूर संगीतकार देवी प्रसाद ने कंपोज किया है.

हिंदी में इस गाने को विशाल ददलानी, तमिल में बेनी दयाल, तेलुगु में शिवम, मलयालम में राहुल नांबियार और कन्नड़ में विजय प्रकाश ने अपनी आवाज दी है.

गाने में बात करें अल्लू अर्जुन की तो उनका लुक बेहद जंगली और खतरनाक लग रहा है. लुंगी पहन हाथ में कुल्हाड़ी लिए अल्लू अर्जुन किरदार में रम गये हैं.

बता दें, फिल्म 'पुष्पा' दो भागों में डायरेक्ट की जा रही है. फिल्म का पहला भाग क्रिसमस के मौक पर तो दूसरा भाग अगले साल 2022 में रिलीज होगा. फिल्म का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं. फिल्म में अल्लू अर्जुन के अपोजिट मशहूर अदाकारा रश्मिका मंदाना होंगी.

ये भी पढ़ें : भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु का MMS लीक, एक्ट्रेस बोलीं- इसे और ना उछालें

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) का पहला गाना 'जागो-जागो बकरे' रिलीज हो गया है. अल्लू अर्जुन की पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा' का यह गाना पांच भाषाओं में रिलीज गया है. यह फिल्म दक्षिण भारत राज्य आंध्र प्रदेश की पहाड़ियों में लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बात करें अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के नए गाने 'जागो-जागे बकरे' की, तो इसे तेलुगु में चंद्रबोस, कन्नड़ में वरदराज चिक्काबल्लापुरा, हिंदी में रकीब आलम, तमिल में विवेका और मलयालम में बोल सिजू ने लिखा है. गाने को मशहूर संगीतकार देवी प्रसाद ने कंपोज किया है.

हिंदी में इस गाने को विशाल ददलानी, तमिल में बेनी दयाल, तेलुगु में शिवम, मलयालम में राहुल नांबियार और कन्नड़ में विजय प्रकाश ने अपनी आवाज दी है.

गाने में बात करें अल्लू अर्जुन की तो उनका लुक बेहद जंगली और खतरनाक लग रहा है. लुंगी पहन हाथ में कुल्हाड़ी लिए अल्लू अर्जुन किरदार में रम गये हैं.

बता दें, फिल्म 'पुष्पा' दो भागों में डायरेक्ट की जा रही है. फिल्म का पहला भाग क्रिसमस के मौक पर तो दूसरा भाग अगले साल 2022 में रिलीज होगा. फिल्म का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं. फिल्म में अल्लू अर्जुन के अपोजिट मशहूर अदाकारा रश्मिका मंदाना होंगी.

ये भी पढ़ें : भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु का MMS लीक, एक्ट्रेस बोलीं- इसे और ना उछालें

Last Updated : Aug 13, 2021, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.