हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की छप्पर फाड़ कमाई करने वाली फिल्म 'पुष्पा- द राइज- पार्ट-1' की सक्सेस के बाद एक्टर की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' को हिंदी में 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था. बीते शुक्रवार गोल्डमाइन्स के मालिक मनीष शाह ने यूटर्न लेते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का फैसला लिया. अब गोल्डमाइन्स के ऑफिशियल पेज से एक और अपडेट सामने आया है. मनीष शाह के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात का एलान किया गया है कि फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' सिनेमाघरों में नहीं बल्कि टीवी पर प्रसारित होगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
गोल्डमाइन्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि फिल्म गोल्डमाइन्स के मालिक मनीष शाह के टीवी चैनल ढिंचक पर फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' हिंदी में 6 फरवरी 2022 प्रसारित होगी. हालांकि फिल्म का टाइम नहीं दिया गया है.
इससे पहले गोल्डमाइन्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया गया था, 'मीडिया और ट्रेड, गोल्डमाइन्स के प्रमोटर मनीष शाह और हिंदी फिल्म शहजादा के मेकर्स ने अला वैकुंठपुरमलो को हिंदी में रिलीज ना करने का फैसला लिया है. शहजादा मेकर्स इस समझौते के लिए मनीष शाह का धन्यवाद करते हैं'.
बता दें, बॉलीवुड में रोहित धवन अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी रीमेक बना रहे हैं. फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बताया जा रहा था कि अगर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' 26 जनवरी को हिंदी में रिलीज हो जाती तो इससे 'शहजादा' की कमाई पर बुरा असर पड़ता. बता दें, अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ही फिल्म 'शहजादा' को प्रोड्यूस कर रहे हैं.
बता दें, अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' साल जनवरी 2020 में रिलीज हुई थी, जिसने 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म 'शहजादा' इस साल के अंत में रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढे़ं : होली या ईद पर रिलीज होगी RRR, राजामौली ने इस कारण चुनी 2 डेट