ETV Bharat / sitara

'गली बॉय' देखने के बाद आलिया ने जीता कैटरीना का दिल - दोस्ती

हैदराबाद: जहां एक तरफ 'गली बॉय' को दर्शकों से ढ़ेर सारा प्यार मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड स्टार्स भी फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे. आलिया और रणवीर की करीबी दोस्त कैटरीना ने भी फिल्म की खास अंदाज में तारीफ करते हुए आलिया का दिल जीत लिया.

katrina after watching gully boy
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 9:18 AM IST

कैटरीना कैफ गली बॉय देखने के बाद फिल्म की फैन हो गई हैं. आलिया रणवीर की अच्छी दोस्त वो पहले से ही थीं लेकिन जिस तरह से उन्होंने सबके काम के लिए उनकी तारीफ की वो बेहद स्वीट है.

कैट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए आलिया, रणवीर, जोया और सिद्धार्थ चतुर्वेदी के लिए एक लंबा पोस्ट लिखा.

आलिया का नाम लेते हुए उन्होंने लिखा, "Alia you lighten up the screen words fall short to describe you."

कैट की पोस्ट के बाद आलिया ने कैटरीना के लिए लिखा, "Best person"

alia post
alia post

दोनों का प्यार और दोस्ती देखकर लग रहा है जैसे टाइम के साथ-साथ इनका ये बॉड और भी मजबूत होता जा रहा है.

जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज की गई थी और अब तक फिल्म स्क्रीन्स पर धमाल मचा रही है.

स्ट्रीट रैपर डिवाइन और नेजी की जिंदगी से प्रेरित इस फिल्म ने हिंदोस्तान को असली हिप-हॉप से मिलावाया है.

फिल्म में आलिया, रणवीर के अलावा सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कलकी कोचलीन, शीबा चड्ढा और विजय राज़ भी खास रोल में हैं.

सिर्फ यही नहीं फिल्म को बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी जमकर तारीफें मिल चुकी है.

कैटरीना कैफ गली बॉय देखने के बाद फिल्म की फैन हो गई हैं. आलिया रणवीर की अच्छी दोस्त वो पहले से ही थीं लेकिन जिस तरह से उन्होंने सबके काम के लिए उनकी तारीफ की वो बेहद स्वीट है.

कैट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए आलिया, रणवीर, जोया और सिद्धार्थ चतुर्वेदी के लिए एक लंबा पोस्ट लिखा.

आलिया का नाम लेते हुए उन्होंने लिखा, "Alia you lighten up the screen words fall short to describe you."

कैट की पोस्ट के बाद आलिया ने कैटरीना के लिए लिखा, "Best person"

alia post
alia post

दोनों का प्यार और दोस्ती देखकर लग रहा है जैसे टाइम के साथ-साथ इनका ये बॉड और भी मजबूत होता जा रहा है.

जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज की गई थी और अब तक फिल्म स्क्रीन्स पर धमाल मचा रही है.

स्ट्रीट रैपर डिवाइन और नेजी की जिंदगी से प्रेरित इस फिल्म ने हिंदोस्तान को असली हिप-हॉप से मिलावाया है.

फिल्म में आलिया, रणवीर के अलावा सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कलकी कोचलीन, शीबा चड्ढा और विजय राज़ भी खास रोल में हैं.

सिर्फ यही नहीं फिल्म को बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी जमकर तारीफें मिल चुकी है.

Intro:Body:

हैदराबाद: जहां एक तरफ गली बॉय को दर्शकों से ढ़ेर सारा प्यार मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड स्टार्स भी फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे. आलिया और रणवीर की करीबी दोस्त कैटरीना ने भी फिल्म की खास अंदाज में तारीफ करते हुए आलिया का दिल जीत लिया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.