जी हां, आलिया के प्यार के इजहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वायरल वीडियो में आलिया रणबीर को 'आई लव यू' कहती नजर आ रही हैं, वहीं रणबीर शर्माते दिखाई दे रहे हैं.
अवॉर्ड शो में फिल्म 'राजी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार लेने के लिए मंच पर आईं आलिया ने अपनी स्पीच में रणबीर को अपनी जिंदगी का खास शख्स बताते हुए उन्हें 'I Love You' बोला.
अलिया ने स्पीच में कहा- 'मेघना मेरे लिए राजी तुम हो. इसमें तुम्हारा खून और पसीना है. विक्की तुम्हारे बिना ये फिल्म पूरी नहीं हो सकती थी. मेरे मेंटर होने के लिए करण जौहर और पापा का शुक्रिया. आज की रात प्यार के लिए, मेरे खास के लिए,I Love You रणबीर.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आलिया के इस अंदाज ने जहां दर्शकों को चौंका दिया, वहीं रणबीर का चेहरा शर्म से लाल हो गया. वह हाथों से अपना चेहरा छुपाते नज़र आए. ये पहली बार था जब आलिया ने खुलकर अपने प्यार का इजहार किया हो.
इसी के साथ रणबीर को 'संजू' में उनके किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. विजेता के तौर पर उनके नाम की घोषणा होते ही उनके बगल में बैठीं आलिया ने उन्हें गले से लगा लिया और उनके गाल को चूम लिया.
- View this post on Instagram
Awww 😍😍💖💖💖💘💘💘💘 #ranbir and @aliaabhatt at #FilmfareAwards2019 #ranbirkapoor #aliabhatt #alia #rk
">
आलिया और रणबीर को फिल्मफेयर ट्रॉफी पकड़े देखकर रणबीर की मां नीतू कपूर बहुत खुश नजर आ रही थीं.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुशी जताते हुए लिखा, 'और ऐसे क्षण आपके सारे तनाव को भुला देते हैं. शुभकामनाएं, बेहद गर्व और खुशी.'
- View this post on Instagram
Awww 😍😍💖💖💖💘💘💘💘 #ranbir and @aliaabhatt at #FilmfareAwards2019 #ranbirkapoor #aliabhatt #alia #rk
">
फिल्मों की बात करें तो आलिया और रणबीर आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नजर आएंगे.