ETV Bharat / sitara

आलिया और रणबीर स्क्रीन पर आएंगे साथ नजर, विज्ञापन में साथ करेंगे काम - विज्ञापन में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ करेंगे काम

कथित तौर पर एक दूसरे को डेट कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अब एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे.

alia ranbir will share screen space in aid campaign
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 8:03 PM IST

मुंबईः ऑनलाइन फैशन पॉर्टल ने गुरुवार को कहा कि वह अपने नए फैशन कैम्पेन में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट को फिर से साथ लाने जा रहे हैं. इसका प्रसारण टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 15 दिसंबर तक पांच हफ्ते तक होगा.

फैशन पॉर्टन ने लगभग दो साल पहले 'इंडिया का फैशन कैपिटल' कैम्पेन को लॉन्च किया था.

इस नए कैम्पेन का थीम 'डोंट स्ट्रेस, करो इम्प्रेस' होगा. इसका स्ट्रेस से मतलब उस तनाव से है जिसका सामना लोग ऑनलाइन शॉपिंग की खरीदारी के वक्त करते हैं.

पढ़ें- रेखा ने सबके सामने रणबीर को कहा 'लवर', यूं शर्माती नजर आईं आलिया

फैशन पॉर्टल के उपाध्यक्ष और यहां के मार्केटिंग हेड विकास गुप्ता ने अपने एक बयान में कहा, 'हमें यकीन है कि इस नए कैम्पेन और 'डोंट स्ट्रेस, करो इम्प्रेस' के हमारे प्रस्ताव के माध्यम से हम उपभोक्ताओं की चिंताओं को दूर करने में, उन्हें अपने मंच से जुड़ने और उपयुक्त फैशन को अपनाने में उनकी मदद करेंगे.'

आलिया रणबीर की ऐड कैम्पेन में वापसी फैशन पॉर्टल की सेल बढ़ाए न बढ़ाए लेकिन इंटरनेट पर सरगर्मी पहले ही बढ़ा चुकी है. कथित तौर पर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को लेकर इससे पहले भी कई चीजें वायरल हो चुकी हैं जिसमें उनका फेक शादी का कार्ड सबसे बड़ा मजाक था.

मुंबईः ऑनलाइन फैशन पॉर्टल ने गुरुवार को कहा कि वह अपने नए फैशन कैम्पेन में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट को फिर से साथ लाने जा रहे हैं. इसका प्रसारण टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 15 दिसंबर तक पांच हफ्ते तक होगा.

फैशन पॉर्टन ने लगभग दो साल पहले 'इंडिया का फैशन कैपिटल' कैम्पेन को लॉन्च किया था.

इस नए कैम्पेन का थीम 'डोंट स्ट्रेस, करो इम्प्रेस' होगा. इसका स्ट्रेस से मतलब उस तनाव से है जिसका सामना लोग ऑनलाइन शॉपिंग की खरीदारी के वक्त करते हैं.

पढ़ें- रेखा ने सबके सामने रणबीर को कहा 'लवर', यूं शर्माती नजर आईं आलिया

फैशन पॉर्टल के उपाध्यक्ष और यहां के मार्केटिंग हेड विकास गुप्ता ने अपने एक बयान में कहा, 'हमें यकीन है कि इस नए कैम्पेन और 'डोंट स्ट्रेस, करो इम्प्रेस' के हमारे प्रस्ताव के माध्यम से हम उपभोक्ताओं की चिंताओं को दूर करने में, उन्हें अपने मंच से जुड़ने और उपयुक्त फैशन को अपनाने में उनकी मदद करेंगे.'

आलिया रणबीर की ऐड कैम्पेन में वापसी फैशन पॉर्टल की सेल बढ़ाए न बढ़ाए लेकिन इंटरनेट पर सरगर्मी पहले ही बढ़ा चुकी है. कथित तौर पर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को लेकर इससे पहले भी कई चीजें वायरल हो चुकी हैं जिसमें उनका फेक शादी का कार्ड सबसे बड़ा मजाक था.

Intro:Body:

आलिया और रणबीर स्क्रीन पर आएंगे साथ नजर, विज्ञापन में साथ करेंगे काम



 

मुंबईः ऑनलाइन फैशन पॉर्टल ने गुरुवार को कहा कि वह अपने नए फैशन कैम्पेन में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट को फिर से साथ लाने जा रहे हैं. इसका प्रसारण टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 15 दिसंबर तक पांच हफ्ते तक होगा.

फैशन पॉर्टन ने लगभग दो साल पहले 'इंडिया का फैशन कैपिटल' कैम्पेन को लॉन्च किया था.

इस नए कैम्पेन का थीम 'डोंट स्ट्रेस, करो इम्प्रेस' होगा. इसका स्ट्रेस से मतलब उस तनाव से है जिसका सामना लोग ऑनलाइन शॉपिंग की खरीदारी के वक्त करते हैं.

फैशन पॉर्टल के उपाध्यक्ष और यहां के मार्केटिंग हेड विकास गुप्ता ने अपने एक बयान में कहा, 'हमें यकीन है कि इस नए कैम्पेन और 'डोंट स्ट्रेस, करो इम्प्रेस' के हमारे प्रस्ताव के माध्यम से हम उपभोक्ताओं की चिंताओं को दूर करने में, उन्हें अपने मंच से जुड़ने और उपयुक्त फैशन को अपनाने में उनकी मदद करेंगे.'

आलिया रणबीर की ऐड कैम्पेन में वापसी फैशन पॉर्टल की सेल बढ़ाए न बढ़ाए लेकिन इंटरनेट पर सरगर्मी पहले ही बढ़ा चुकी है. कथित तौर पर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को लेकर इससे पहले भी कई चीजें वायरल हो चुकी हैं जिसमें उनका फेक शादी का कार्ड सबसे बड़ा मजाक था.


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.