ETV Bharat / sitara

आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावड़ी' ने 3 दिन में की इतने करोड़ रुपये की कमाई - आलिया भट्ट

फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रतिक्रिया मिली है और इसने अपने शुरूआती सप्ताहांत में 39.12 करोड़ रुपये की कमाई की है. पहले दिन का कलेक्शन 10.5 करोड़ रुपये था.

Alia Bhatt
आलिया भट्ट
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 3:10 PM IST

मुंबई : फिल्मकार संजय लीला भंसाली की हालिया रिलीज फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रतिक्रिया मिली है और इसने अपने शुरूआती सप्ताहांत में 39.12 करोड़ रुपये की कमाई की है. आलिया भट्ट अभिनीत यह फिल्म 25 फरवरी को रिलीज हुई थी और पहले दिन का कलेक्शन 10.5 करोड़ रुपये था.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म से एक बार फिर दर्शकों ने सिनेमा घर का रूख किया है, तीसरे दिन भी बड़ा फायदा हुआ है'. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' गंगा नाम की एक युवा लड़की की कहानी है, जो कमाठीपुरा के रेड लाइट एरिया में एक मैडम गंगूबाई बन जाती है.

यह गंगूबाई हरजीवनदास की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्हें गंगूबाई कोठेवाली के नाम से जाना जाता है. ये फिल्म एस हुसैन जैदी द्वारा लिखित पुस्तक 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' पर आधारित है.

फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा एक्टर अजय देवगन, विजय राज और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और सीमा पाहवा मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं. आलिया भट्ट ने मुंबई की सड़कों पर जाकर इस का फिल्म जमकर प्रमोशन किया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

ये भी पढे़ं : आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने पहले दिन की 10.5 करोड़ की कमाई

मुंबई : फिल्मकार संजय लीला भंसाली की हालिया रिलीज फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रतिक्रिया मिली है और इसने अपने शुरूआती सप्ताहांत में 39.12 करोड़ रुपये की कमाई की है. आलिया भट्ट अभिनीत यह फिल्म 25 फरवरी को रिलीज हुई थी और पहले दिन का कलेक्शन 10.5 करोड़ रुपये था.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म से एक बार फिर दर्शकों ने सिनेमा घर का रूख किया है, तीसरे दिन भी बड़ा फायदा हुआ है'. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' गंगा नाम की एक युवा लड़की की कहानी है, जो कमाठीपुरा के रेड लाइट एरिया में एक मैडम गंगूबाई बन जाती है.

यह गंगूबाई हरजीवनदास की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्हें गंगूबाई कोठेवाली के नाम से जाना जाता है. ये फिल्म एस हुसैन जैदी द्वारा लिखित पुस्तक 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' पर आधारित है.

फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा एक्टर अजय देवगन, विजय राज और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और सीमा पाहवा मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं. आलिया भट्ट ने मुंबई की सड़कों पर जाकर इस का फिल्म जमकर प्रमोशन किया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

ये भी पढे़ं : आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने पहले दिन की 10.5 करोड़ की कमाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.