मुंबई : बॉलीवुड की क्यूट जोड़ी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान अभिनेता के हाथ पर ग्रे कलर का स्लिंग बंधा दिखाई दिया.
आमतौर पर रणबीर-आलिया को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश हो जाते हैं, लेकिन एयरपोर्ट पर रणबीर के हाथ पर स्लिंग बंधा देख फैंस थोड़ा परेशान हो गए.
दरअसल, बॉलीवुड में अक्सर चैरिटी के लिए कोई ना कोई खेल होते ही रहते हैं. ऐसे में रविवार को भी एक फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ, जिसमें रणबीर को खेलते देखा गया था. वहीं, उन्होंने पैपराजी के लिए फोटो भी क्लिक करवाई थी. रणबीर उस वक्त पूरी तरह ठीक थे.
अब ये चोट उन्हें फुटबॉल मैच के दौरान लगी या किसी और वजह से इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. एयरपोर्ट पर जाते वक्त रणबीर और आलिया दोनों ही थोड़े अपसेट नज़र आए.
पढ़ें- आलिया और रणबीर स्क्रीन पर आएंगे साथ नजर, विज्ञापन में साथ करेंगे काम
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं. फिलहाल, फिल्म की शूटिंग चल रही है. इससे पहले आलिया, करण जौहर के फिल्म 'कलंक' में नजर आई थीं, जो पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
वहीं रणबीर, राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' में नजर आए थे, जो फिल्म पर्दे पर जबरदस्त हिट रही थी. फिल्म के अलावा दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं.
पढ़ें- रणबीर-आलिया की शादी का कार्ड वायरल, जानिए क्या है पूरा सच?
बीते दिनों खबर आई थी कि रणबीर और आलिया जल्द ही शादी करने वाले हैं. हालांकि आलिया की मां सोनी राज़दान ने इन सब खबरों को महज़ अफवाह बताया था.