ETV Bharat / sitara

आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से पहले इन 5 सेलेब्स को किया था डेट?, आखिरी वाले से होगी शादी - Alia bhatt birthday

फिल्मों के अलावा आलिया भट्ट ने अपने अफेयर को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. फिलहाल वह रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं और जल्द शादी भी कर लेंगी. इससे पहले आलिया भट्ट शादी कर ले जान लेते हैं रणबीर से पहले किस-किस शख्स के साथ उनका नाम चर्चा में आया.

Alia bhatt
आलिया भट्ट
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 9:58 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट मंगलवार (15 मार्च) को 29 साल की हो गई हैं. वह 1993 को मुंबई में फिल्ममेकर महेश भट्ट के घर जन्मी थीं. आलिया भट्ट ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की थी. आलिया को फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल हो गए हैं. इन दस सालों में आलिया ने एक से एक हिट फिल्म दी है. फिल्मों के अलावा आलिया भट्ट ने अपने अफेयर की खबरों को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. फिलहाल वह अभिनेता रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं और जल्द शादी भी कर लेंगी. इससे पहले आलिया भट्ट शादी कर ले जान लेते हैं रणबीर से पहले किस-किस शख्स के साथ उनका नाम चर्चा में आया था.

रमेश दुबे

Alia bhatt
आलिया भट्ट

आलिया भट्ट के बारे में कहा जाता है कि उनके पहले ब्वॉयफ्रेंड का नाम रमेश दुबे था. मीडिया की मानें तो आलिया और रमेश स्कूलमेट थे. रमेश फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर हैं, दोनों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

अली दादरकर

Alia bhatt
अली दादरकर और आलिया भट्ट

रमेश दुबे के बाद आलिया भट्ट का नाम अली दादरकर के साथ चर्चा में आया था. मीडिया के मुताबिक, बॉलावुड में आने से पहले अली और आलिया अफेयर को लेकर सुर्खियों में थे. मीडिया की माने तो अली, आलिया को लेकर गंभीर थे.

सिद्धार्थ मल्होत्रा

Alia bhatt
सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट

इसके बाद साल 2012 में बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ ईयर' में अपने को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा संग चर्चा में आईं. आलिया और सिद्धार्थ दोनों की ही यह डेब्यू फिल्म थी. सिद्धार्थ और आलिया के अफेयर को लेकर कई खबरें बनीं. कहा तो यह भी जाता है कि जैकलीन फर्नांडिस से नजदीकी बढ़ने के बाद आलिया और सिद्धार्थ अलग हो गये.

वरुण धवन

Alia bhatt
आलिया भट्ट- वरुण धवन

वहीं, आलिया का नाम फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ ईयर' के उनके एक और डेब्यू को-स्टार वरुण धवन के साथ भी जोड़ा गया. वरुण और आलिया ने साथ में तीन से चार फिल्में की हैं. जिसमें 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'कलंक' जैसी फिल्में भी शामिल हैं. लेकिन वरुण की पहले से ही गर्लफ्रेंड थी तो इन खबरों का कोई महत्व नहीं रहा.

कविन मित्तल

Alia bhatt
कविन मित्तल और आलिया भट्ट

आलिया भट्ट का नाम जाने-माने बिजनेसमैन सुनील मित्तल के बेटे कविन मित्तल संग भी जुड़ा चुका है. आलिया और कविन की डेटिंग को लेकर खूब अफवाहें फैली थीं. आलिया और कविन की मुलाकात एक सेमिनार में हुई थी, जिसके बाद दोनों के लेकर चर्चा होने लगी थी.

रणबीर कपूर

Alia bhatt
रणबीर कपूर और आलिया

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को लेकर कहा जा रहा है कि कपल इस साल शादी के बंधन में बंध जाएगा. आलिया और रणबीर की मुलाकात फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर हुई थी. दोनों बीते चार साल से चर्चा में हैं. आलिया और रणबीर अब पब्लिकली अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं. दोनों लंच, डिनर और हॉलीडे पर भी जा रहे हैं, फिलहाल आलिया अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने आउटस्टेशन गई हुई हैं.

ये भी पढे़ं : Sholay Song OUT : जूनियर NTR-रामचरण संग देशभक्ति के रंग में रंगी आलिया भट्ट

हैदराबाद : बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट मंगलवार (15 मार्च) को 29 साल की हो गई हैं. वह 1993 को मुंबई में फिल्ममेकर महेश भट्ट के घर जन्मी थीं. आलिया भट्ट ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की थी. आलिया को फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल हो गए हैं. इन दस सालों में आलिया ने एक से एक हिट फिल्म दी है. फिल्मों के अलावा आलिया भट्ट ने अपने अफेयर की खबरों को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. फिलहाल वह अभिनेता रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं और जल्द शादी भी कर लेंगी. इससे पहले आलिया भट्ट शादी कर ले जान लेते हैं रणबीर से पहले किस-किस शख्स के साथ उनका नाम चर्चा में आया था.

रमेश दुबे

Alia bhatt
आलिया भट्ट

आलिया भट्ट के बारे में कहा जाता है कि उनके पहले ब्वॉयफ्रेंड का नाम रमेश दुबे था. मीडिया की मानें तो आलिया और रमेश स्कूलमेट थे. रमेश फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर हैं, दोनों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

अली दादरकर

Alia bhatt
अली दादरकर और आलिया भट्ट

रमेश दुबे के बाद आलिया भट्ट का नाम अली दादरकर के साथ चर्चा में आया था. मीडिया के मुताबिक, बॉलावुड में आने से पहले अली और आलिया अफेयर को लेकर सुर्खियों में थे. मीडिया की माने तो अली, आलिया को लेकर गंभीर थे.

सिद्धार्थ मल्होत्रा

Alia bhatt
सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट

इसके बाद साल 2012 में बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ ईयर' में अपने को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा संग चर्चा में आईं. आलिया और सिद्धार्थ दोनों की ही यह डेब्यू फिल्म थी. सिद्धार्थ और आलिया के अफेयर को लेकर कई खबरें बनीं. कहा तो यह भी जाता है कि जैकलीन फर्नांडिस से नजदीकी बढ़ने के बाद आलिया और सिद्धार्थ अलग हो गये.

वरुण धवन

Alia bhatt
आलिया भट्ट- वरुण धवन

वहीं, आलिया का नाम फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ ईयर' के उनके एक और डेब्यू को-स्टार वरुण धवन के साथ भी जोड़ा गया. वरुण और आलिया ने साथ में तीन से चार फिल्में की हैं. जिसमें 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'कलंक' जैसी फिल्में भी शामिल हैं. लेकिन वरुण की पहले से ही गर्लफ्रेंड थी तो इन खबरों का कोई महत्व नहीं रहा.

कविन मित्तल

Alia bhatt
कविन मित्तल और आलिया भट्ट

आलिया भट्ट का नाम जाने-माने बिजनेसमैन सुनील मित्तल के बेटे कविन मित्तल संग भी जुड़ा चुका है. आलिया और कविन की डेटिंग को लेकर खूब अफवाहें फैली थीं. आलिया और कविन की मुलाकात एक सेमिनार में हुई थी, जिसके बाद दोनों के लेकर चर्चा होने लगी थी.

रणबीर कपूर

Alia bhatt
रणबीर कपूर और आलिया

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को लेकर कहा जा रहा है कि कपल इस साल शादी के बंधन में बंध जाएगा. आलिया और रणबीर की मुलाकात फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर हुई थी. दोनों बीते चार साल से चर्चा में हैं. आलिया और रणबीर अब पब्लिकली अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं. दोनों लंच, डिनर और हॉलीडे पर भी जा रहे हैं, फिलहाल आलिया अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने आउटस्टेशन गई हुई हैं.

ये भी पढे़ं : Sholay Song OUT : जूनियर NTR-रामचरण संग देशभक्ति के रंग में रंगी आलिया भट्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.