मुंबई : आलिया भट्ट का कोविड -19 टेस्ट नेगेटिव आया है. इस बात की पुष्टि खुद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर की है. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्होंने शुटिंग फिर से शुरू कर दी है.
आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस कि लिए एक नोट में लिखा, 'मैं आपकी चिंता वाले सभी संदेशों को पढ़ रही हूं. मेरा कोविड -19 टेस्ट नेगेटिव आया है. आज से मैं काम पर वापस लौटी हूं. आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. मैं अपना ख्याल रख रही हूं और सुरक्षित रह रही हूं. कृपया आप भी ऐसा ही करें. आप सभी को प्यार.'
पढ़ें : आलिया भट्ट दोस्तों के साथ मालदीव में मना रही हैं छुट्टियां
बता दें कि मंहलवार को आलिया के कथित बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर कोरोना के चपेट में आ गए थे. जिसके बाद अभिनेत्री की आगामी फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली की भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी. जिसके बाद आलिया ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था.
पढ़ें : आलिया भट्ट बनी प्रोड्यूसर, लॉन्च किया खुद का प्रोडक्शन हाउस
रिपोर्ट आने के बाद आज आलिया ने अपने कोरोना नेगेटिव होने की पुष्टि की है.