मुंबईः अभिनेत्री आलिया भट्ट लॉकडाउन के बीच क्रिएटिव राइटिंग के गुण सीखने के साथ ही कुकिंग में भी खूब हाथ आजमा रही हैं.
उन्होंने शिनवार को अनाज रहित पेलियो बनाना ब्रेड पकाया. सिर्फ आलिया ही नहीं बल्कि उकी बहन शाहीन ने भी चॉकलेट केक बनाया.
आलिया ने इंस्टाग्राम पर ब्रेड और केक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'घर पर रहकर बहन शाहीन के साथ थोड़ी बेकिंग की. शाहीन ने चॉकलेट केक और मैंने अनाज रहित पेलियो बनान केक बनाया.'
आलिया के पोस्ट पर जैकलीन फर्नाडिज ने कमेंट किया, 'यम.'
आलिया और शाहीन की मां ने कमेंट किया, 'अभी भी अपने हिस्से का इंतजार कर रही हूं.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने तो रेसिपी भी पूछ डाली.
पढ़ें- लॉकडाउन डायरीज: अपने अंदर छिपे लेखक को बाहर लाने की कोशिश कर रहे हैं पंकज त्रिपाठी
आज के दिन क्वारंटाइन के दौरान विक्की कौशल ने घर के पंखे साफ किए तो तापसी ने अपना नया एक्सपेरीमेंटल हेयरस्टाइल फैंस के साथ साझा किया.
(इनपुट्स- आईएएनएस)