ETV Bharat / sitara

अली फजल एक बार फिर जुड़े 'मिर्जापुर' की टीम के साथ, कहा-यह घर जैसा है - ali fazal

अभिनेता अली फजल म्यूजिक वीडियो 'आज भी' के लिए 'मिर्जापुर' की टीम के कुछ सदस्यों के साथ एक बार फिर से जुड़े हैं. जिसके लिए वह बेहद रोमांचित है. इस म्यूजिक वीडियो में अभिनेत्री सुरभि ज्योति भी उनके साथ हैं.

Ali fazal, Ali fazal news, Ali fazal updates, Ali fazal says team mirzapur is home for me, अली फजल, अली फजल जुड़े मिर्जापुर टीम के साथ
अली फजल एक बार फिर जुड़े 'मिर्जापुर' की टीम के साथ, कहा-यह घर जैसा है
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 3:39 PM IST

मुंबई : एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो के लिए हिट वेब सीरीज 'मिर्जापुर' की टीम के कुछ सदस्यों के साथ फिर से जुड़कर अभिनेता अली फजल बेहद रोमांचित हैं.

उन्होंने कहा, "'मिर्जापुर' की टीम मेरे लिए घर जैसा है. गुरमीत सिंह (निर्देशक) और संजय (छायाचित्र निर्देशक) संग दोबारा जुड़ा हूं और यह हमारे लिए एक पुनर्मिलन की तरह है.

पिछले कुछ सालों से गुरु के साथ काम करने के चलते मैंने उनके साथ काफी वक्त बिताया है और इसलिए हम एक-दूसरे कीविचारधाराओं व इशारों को अच्छे से समझ पाते हैं."

यह तीनों म्यूजिक वीडियो 'आज भी' के लिए साथ आए हैं. इस वीडियो में अली एक रोमांटिक हीरो के अंदाज में नजर आएंगे और इसमें उनके साथ अभिनेत्री सुरभि ज्योति भी हैं. विशाल मिश्रा ने इस गाने को गाया है.

इस गीत के बारे में बात करते हुए अली ने कहा, "पहली बार मैं सुरभि और विशाल संग काम कर रहा हूं. यह बेहद मजेदार रहा. मुझे विशाल के साथ बातें कर बेहद अच्छा लगा. उनकी आवाज काफी बेहतरीन है. उनके गाने की शैली दिल को छू जाती है."

सुरभि के बारे में अली ने कहा, "सुरभि बेहद कूल हैं. हम फिल्मों और खाने को लेकर बातें करते रहते थे. चंडीगढ़ में चार दिन रहने के दौरान हमने खूब मजे किए."

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो के लिए हिट वेब सीरीज 'मिर्जापुर' की टीम के कुछ सदस्यों के साथ फिर से जुड़कर अभिनेता अली फजल बेहद रोमांचित हैं.

उन्होंने कहा, "'मिर्जापुर' की टीम मेरे लिए घर जैसा है. गुरमीत सिंह (निर्देशक) और संजय (छायाचित्र निर्देशक) संग दोबारा जुड़ा हूं और यह हमारे लिए एक पुनर्मिलन की तरह है.

पिछले कुछ सालों से गुरु के साथ काम करने के चलते मैंने उनके साथ काफी वक्त बिताया है और इसलिए हम एक-दूसरे कीविचारधाराओं व इशारों को अच्छे से समझ पाते हैं."

यह तीनों म्यूजिक वीडियो 'आज भी' के लिए साथ आए हैं. इस वीडियो में अली एक रोमांटिक हीरो के अंदाज में नजर आएंगे और इसमें उनके साथ अभिनेत्री सुरभि ज्योति भी हैं. विशाल मिश्रा ने इस गाने को गाया है.

इस गीत के बारे में बात करते हुए अली ने कहा, "पहली बार मैं सुरभि और विशाल संग काम कर रहा हूं. यह बेहद मजेदार रहा. मुझे विशाल के साथ बातें कर बेहद अच्छा लगा. उनकी आवाज काफी बेहतरीन है. उनके गाने की शैली दिल को छू जाती है."

सुरभि के बारे में अली ने कहा, "सुरभि बेहद कूल हैं. हम फिल्मों और खाने को लेकर बातें करते रहते थे. चंडीगढ़ में चार दिन रहने के दौरान हमने खूब मजे किए."

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ali fazal
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.