ETV Bharat / sitara

स्वतंत्र होने के अपने फायदे हैं : अली फजल

अली फजल का मानना है कि स्वतंत्र होने के अपने फायदे हैं. कुछ हफ्तों तक संघर्ष करने के बाद यह सफर आनंददायक हो जाता है. लेकिन यह आजादी बहुत जिम्मेदारी के साथ आती है.

ali fazal says being independent has its advantages
स्वतंत्र होने के अपने फायदे हैं : अली फजल
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 6:59 AM IST

मुंबई : अभिनेता अली फजल ने अपने किशोरावस्था में ही स्वतंत्र रहना सीख लिया और उन्होंने महसूस किया कि यह आजादी बहुत बड़ी जिम्मेदारी लेकर आती है.

अभिनेता ने कहा कि उनके बोर्डिंग स्कूल के अनुभव ने उन्हें लॉकडाउन से निपटने में बेहतर तरीके से तैयार किया. मार्च की शुरूआत से ही अली अपने बांद्रा स्थित घर पर हैं और घर पर बिना किसी की मदद के अच्छी तरह से काम कर रहे हैं.

अली ने कहा, "मैं एक एक्सीडेंटल कुक हूं. लेकिन घर से बाहर रहने और बोर्डिंग स्कूल में रहने से मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने दम पर अच्छी तरह से मैनेज कर सकता हूं."

उन्होंने आगे कहा, "मुझे याद है कि जब मैं पहली बार घर से दूर गया था, तब मैं अपनी किशोरावस्था में था. मैंने कुछ हफ्तों तक संघर्ष किया, लेकिन बाद में यह आनंददायक हो गया. स्वतंत्र होने के अपने फायदे हैं लेकिन यह आजादी बहुत जिम्मेदारी के साथ आती है."

अभिनेता को लगता है, "जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, काम करना शुरू करते हैं, आप अपने लिए एक बेहतर जीवन चाहते हैं."

पढ़ें : आयुष्मान ने किया खुलासा, बिग बी की यह खासियत बनाती है उन्हें सबसे अलग

"घर आपका सुरक्षित आश्रय है और मैंने अपनी पसंद को बनाए रखने के लिए खुद को इससे दूर रखा. घर के काम करने को लेकर पुरुषों के बारे में अलग सोच है. लेकिन आपका घर है तो आप ही काम करेंगे ना. बोर्डिंग स्कूल में रहने के अनुभव के कारण मैं अपने साथ सहज हूं. मुझे अपने लोगों से प्यार है. मैं उन्हें चाहता हूं लेकिन उनकी जरूरत नहीं है."

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : अभिनेता अली फजल ने अपने किशोरावस्था में ही स्वतंत्र रहना सीख लिया और उन्होंने महसूस किया कि यह आजादी बहुत बड़ी जिम्मेदारी लेकर आती है.

अभिनेता ने कहा कि उनके बोर्डिंग स्कूल के अनुभव ने उन्हें लॉकडाउन से निपटने में बेहतर तरीके से तैयार किया. मार्च की शुरूआत से ही अली अपने बांद्रा स्थित घर पर हैं और घर पर बिना किसी की मदद के अच्छी तरह से काम कर रहे हैं.

अली ने कहा, "मैं एक एक्सीडेंटल कुक हूं. लेकिन घर से बाहर रहने और बोर्डिंग स्कूल में रहने से मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने दम पर अच्छी तरह से मैनेज कर सकता हूं."

उन्होंने आगे कहा, "मुझे याद है कि जब मैं पहली बार घर से दूर गया था, तब मैं अपनी किशोरावस्था में था. मैंने कुछ हफ्तों तक संघर्ष किया, लेकिन बाद में यह आनंददायक हो गया. स्वतंत्र होने के अपने फायदे हैं लेकिन यह आजादी बहुत जिम्मेदारी के साथ आती है."

अभिनेता को लगता है, "जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, काम करना शुरू करते हैं, आप अपने लिए एक बेहतर जीवन चाहते हैं."

पढ़ें : आयुष्मान ने किया खुलासा, बिग बी की यह खासियत बनाती है उन्हें सबसे अलग

"घर आपका सुरक्षित आश्रय है और मैंने अपनी पसंद को बनाए रखने के लिए खुद को इससे दूर रखा. घर के काम करने को लेकर पुरुषों के बारे में अलग सोच है. लेकिन आपका घर है तो आप ही काम करेंगे ना. बोर्डिंग स्कूल में रहने के अनुभव के कारण मैं अपने साथ सहज हूं. मुझे अपने लोगों से प्यार है. मैं उन्हें चाहता हूं लेकिन उनकी जरूरत नहीं है."

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.