मुंबई : एक्टर अली फजल को मिर्जापुर में अलग रोल ऑफर किया गया था. यह रोल किसी और का नहीं बल्कि मुन्ना भईया का था. लेकिन एक्टर को गुड्डू पंडित की भूमिका पसंद आई थी, इसलिए वह शो को किसी न किसी बहाने से मना करने वाले थे. इस बात का खुलासा खुद अली ने किया है.
बता दें कि, एक्टर ने डेट न होने का बहाना बनाया और मौके से निकल गए, लेकिन बाद में निर्माताओं ने वापस बुलाया और गुड्डू का रोल ऑफर किया.
एक पोर्टल से बात करते हुए, अली ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार मिर्जापुर की कहानी पढ़ी, तो उन्हें यह 'शानदार' लगी और उन्हें तुरंत गुड्डू पंडित का किरदार पसंद आ गया.
उन्होंने कहा कि मैं गुड्डू पर अटक गया था. मुझे शुरू में अलग रोल ऑफर किया गया था. मुझे लगता है कि वह मुन्ना वाला हिस्सा था, जिसे दिव्येंदु ने किया है. उस समय, मुझे गुड्डू का रोल पसंद आया क्योंकि मुझे लगा कि इस रोल में बहुत कुछ डाल सकता हूं.
अली कहते हैं कि मैंने बहाना बनाया. मैंने कहा कि मेरे पास डेट नहीं हैं, कुछ काम आ गया है और मैंने इसे छोड़ दिया. फिर मुझे बाद में गुड्डू के किरदार के लिए कॉल आया कि हम इसे देखना चाहते हैं, चलो कोशिश करते हैं.
हाल ही में मिर्जापुर 2 का अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुआ है, जहां अली के किरदार गुड्डू पंडित ने अपनी पत्नी स्वीटी और भाई बबलू की मौत का बदला लिया. लेकिन कहानी को ऐसे मोड़ पर छोड़ा गया है, जिसे देख कर लग रहा है कि मिर्जापुर का सीजन 3 भी आएगा.
सीरीज में पंकज त्रिपाठी ने कालीन भईया की मशहूर भूमिका निभाई है, जिनके माफिया और बाहुबली साम्राज्य को दो भाई गुड्डू और बबलू पहले सहारा देते हैं और फिर चुनौती भी देते हैं.
पढ़ें : 'भूत पुलिस' का हुआ मुहूर्त, अर्जुन और करीना ने शेयर किया फर्स्ट पोस्टर
मिहिर देसाई और गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित 'मिर्जापुर 2' में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा के अलावा श्वेता त्रिपाठी, राजेश तैलंग, श्रिया, रसिका दुग्गल, लिलिपुट, कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.