ETV Bharat / sitara

27 साल बाद फिर आएगा Aladdin, ब्लू जिनी के लुक में दिखे विल स्मिथ - विल स्मिथ

अलादीन के साथ 27 साल बाद एक बार फिर ड‍िजनी ने फैंस को बड़ा सरप्राइज द‍िया है. इस सरप्राइज को 61वें ग्रैमी अवॉर्ड शो के खास मौके पर प्रेजेंट किया गया. इवेंट में अलादीन के पहले लुक को जारी किया गया. अलादीन में ज‍िनी लुक में हॉलीवुड के मशहूर एक्टर विल स्म‍िथ का किरदार सामने आया.

अलादीन के पहले लुक को जारी किया गया
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 5:19 PM IST

हैदराबाद : 27 साल बाद एक बार फिर से अलादीन वापस आ रहा है. आपको बता दें कि ड‍िजनी ग्रुप ने 61वें ग्रैमी अवॉर्ड शो के इवेंट में अलादीन का पहला लुक प्रेजेंट किया है. फिलहाल ज‍िनी का किरदार हॉलीवुड के मशहूर एक्टर विल स्म‍िथ निभाएंगे.

aladdin
अलादीन के पहले लुक को जारी किया गया
undefined


इस फिल्म का लंबे वक्त से फैंस को इंतजार था. आखिरकार ये इंतजार खत्म हुआ और अलादीन में ज‍िनी लुक में हॉलीवुड के मशहूर एक्टर विल स्म‍िथ का किरदार सामने आया है.1992 में ड‍िजनी ने अलादीन फिल्म का निर्माण किया था. 27 साल बाद डिजनी ने इसी फिल्म का रीमेक बनाया है.

undefined


इस फिल्म को इसी साल यानी 2019 के मई महीने में र‍िलीज करने की तैयारी है. वॉल्ट ड‍िजनी स्टूड‍ियो ने एक मिनट दो सेकेंड का ट्रेलर जारी किया है. इसे देखकर साफ है कि फिल्म की कहानी मिड‍िल इंस्टर्न स‍िटी पर बनी है. फिल्म ट्रेलर में सबसे बड़ा सरप्राइज व‍िलस्मिथ की 20 सेकेंड की एंट्री है.

अलादीन के पहले लुक को जारी किया गया
undefined


स्मिथ अपने किरदार से प्रभावित करते नजर आ रहे हैं. अलादीन में इस बार नाओमी स्कॉट जैसमीन के रोल में, विल स्मिथ ज‍िनी के हैं, जबकि अलादीन के किरदार में मैना मसूद नजर आएंगे. देखना ये होगा कि ये नई फिल्म पुरानी अलादीन के मुकाबले कितनी कामयाब होती है.

aladdin
अलादीन के पहले लुक को जारी किया गया
undefined


इस फिल्म का लंबे वक्त से फैंस को इंतजार था. आखिरकार ये इंतजार खत्म हुआ और अलादीन में ब्लू ज‍िनी लुक में हॉलीवुड के मशहूर एक्टर विल स्म‍िथ सामने आए हैं.

हैदराबाद : 27 साल बाद एक बार फिर से अलादीन वापस आ रहा है. आपको बता दें कि ड‍िजनी ग्रुप ने 61वें ग्रैमी अवॉर्ड शो के इवेंट में अलादीन का पहला लुक प्रेजेंट किया है. फिलहाल ज‍िनी का किरदार हॉलीवुड के मशहूर एक्टर विल स्म‍िथ निभाएंगे.

aladdin
अलादीन के पहले लुक को जारी किया गया
undefined


इस फिल्म का लंबे वक्त से फैंस को इंतजार था. आखिरकार ये इंतजार खत्म हुआ और अलादीन में ज‍िनी लुक में हॉलीवुड के मशहूर एक्टर विल स्म‍िथ का किरदार सामने आया है.1992 में ड‍िजनी ने अलादीन फिल्म का निर्माण किया था. 27 साल बाद डिजनी ने इसी फिल्म का रीमेक बनाया है.

undefined


इस फिल्म को इसी साल यानी 2019 के मई महीने में र‍िलीज करने की तैयारी है. वॉल्ट ड‍िजनी स्टूड‍ियो ने एक मिनट दो सेकेंड का ट्रेलर जारी किया है. इसे देखकर साफ है कि फिल्म की कहानी मिड‍िल इंस्टर्न स‍िटी पर बनी है. फिल्म ट्रेलर में सबसे बड़ा सरप्राइज व‍िलस्मिथ की 20 सेकेंड की एंट्री है.

अलादीन के पहले लुक को जारी किया गया
undefined


स्मिथ अपने किरदार से प्रभावित करते नजर आ रहे हैं. अलादीन में इस बार नाओमी स्कॉट जैसमीन के रोल में, विल स्मिथ ज‍िनी के हैं, जबकि अलादीन के किरदार में मैना मसूद नजर आएंगे. देखना ये होगा कि ये नई फिल्म पुरानी अलादीन के मुकाबले कितनी कामयाब होती है.

aladdin
अलादीन के पहले लुक को जारी किया गया
undefined


इस फिल्म का लंबे वक्त से फैंस को इंतजार था. आखिरकार ये इंतजार खत्म हुआ और अलादीन में ब्लू ज‍िनी लुक में हॉलीवुड के मशहूर एक्टर विल स्म‍िथ सामने आए हैं.

KEYWORDS: ranveer singh, alia bhatt, gully boy, ranveer alia kiss, ranveer alia kiss, ranveer singh struggle, deepika padukone ranveer deepika, ranveer singh dressing style, ranveer sing berlin, berlin film festival

Ranveer's struggling days before Bollywood

DESCRIPTION: Actor Ranveer Singh says there was a time when he thought he would never make it big in Bollywood as he had no filmy connections. Ranveer proved his mettle in the various roles in films like "Ladies vs Ricky Bahl", "Lootera", "Goliyon Ki Rasleela Ram-Leela", "Gunday", "Dil Dhadakne Do" and "Bajirao Mastani". He added more power to his star status with "Padmaavat" and "Simmba".
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.