हैदराबाद : 27 साल बाद एक बार फिर से अलादीन वापस आ रहा है. आपको बता दें कि डिजनी ग्रुप ने 61वें ग्रैमी अवॉर्ड शो के इवेंट में अलादीन का पहला लुक प्रेजेंट किया है. फिलहाल जिनी का किरदार हॉलीवुड के मशहूर एक्टर विल स्मिथ निभाएंगे.
![aladdin](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2420016_728_519c253c-3d31-4320-b3da-5676b14af765.png)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
इस फिल्म का लंबे वक्त से फैंस को इंतजार था. आखिरकार ये इंतजार खत्म हुआ और अलादीन में जिनी लुक में हॉलीवुड के मशहूर एक्टर विल स्मिथ का किरदार सामने आया है.1992 में डिजनी ने अलादीन फिल्म का निर्माण किया था. 27 साल बाद डिजनी ने इसी फिल्म का रीमेक बनाया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
इस फिल्म को इसी साल यानी 2019 के मई महीने में रिलीज करने की तैयारी है. वॉल्ट डिजनी स्टूडियो ने एक मिनट दो सेकेंड का ट्रेलर जारी किया है. इसे देखकर साफ है कि फिल्म की कहानी मिडिल इंस्टर्न सिटी पर बनी है. फिल्म ट्रेलर में सबसे बड़ा सरप्राइज विलस्मिथ की 20 सेकेंड की एंट्री है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
स्मिथ अपने किरदार से प्रभावित करते नजर आ रहे हैं. अलादीन में इस बार नाओमी स्कॉट जैसमीन के रोल में, विल स्मिथ जिनी के हैं, जबकि अलादीन के किरदार में मैना मसूद नजर आएंगे. देखना ये होगा कि ये नई फिल्म पुरानी अलादीन के मुकाबले कितनी कामयाब होती है.
![aladdin](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2420016_1102_08068a36-db10-4d60-ba1d-57b04ca6d7a9.png)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
इस फिल्म का लंबे वक्त से फैंस को इंतजार था. आखिरकार ये इंतजार खत्म हुआ और अलादीन में ब्लू जिनी लुक में हॉलीवुड के मशहूर एक्टर विल स्मिथ सामने आए हैं.