ETV Bharat / sitara

'दृश्यम-2' में हुई इस धांसू एक्टर की एंट्री, 12 साल बाद अजय देवगन संग कर रहा काम - akshaye and ajay movie

फिल्म दृश्यम-2 में अजय देवगन 12 साल बाद उस एक्टर के साथ काम करने जा रहे हैं, जिनके साथ एक्टर ने ये तीन दमदार फिल्में की हैं.

akshaye khanna
'दृश्यम-2
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 12:12 PM IST

Updated : Feb 20, 2022, 12:17 PM IST

हैदराबाद : अजय देवगन और श्रिया सरन स्टारर मोस्ट थ्रीलर फिल्म 'दृश्यम' का दूसरा भाग तैयार हो रहा है. हाल ही में अजय ने शूटिंग सेट से एक तस्वीर शेयर कर फैंस को यह खुशखबरी दी थी. दर्शकों को अंत तक कुर्सी पर बैठे रहने को मजबूर कर देने वाली इस फिल्म के दूसरे भाग 'दृ्शयम-2' में अब एक और वर्सेटाइल एक्टर अक्षय खन्ना की एंट्री हो गई है. अक्षय के अभिनय के तो दर्शक वैसे ही फैंस हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में अक्षय खन्ना का रोल तय हो गया है और वह फिल्म में बड़ा ट्विस्ट करते नजर आएंगे. बता दें, अजय और अक्षय 12 साल बाद एक साथ फिर पर्दे पर धमाल करने जा रहे हैं. अक्षय और अजय का कॉम्बिनेशन फिल्म 'दिवानगी' (2002), 'एलओसी-कारगिल' (2003) और 'आक्रोश' (2010) में देखने को मिल चुका है.

akshaye khanna
अक्षय और अजय

क्या होगा अक्षय खन्ना का रोल

अक्षय खन्ना फिल्म में एक डिडेक्टिव टाइप कॉप की भूमिका में होंगे. इससे पहले ऐसा रोल अक्षय खन्ना शाहिद कपूर और करीना कपूर स्टारर फिल्म '36 चाइना टाउन' और सिद्धार्थ मल्होत्रा-जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म 'इत्तेफाक' में कर चुके हैं. ऐसे रोल करने में अक्षय खन्ना माहिर हैं. बता दें, फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने जब अक्षय को इस रोल के बारे में बताया तो उन्हें मजा नहीं आया. खैर वो किसी कारणवश इस रोल को कर रहे हैं.

फिल्म का पहला पार्ट साल 2015 में रिलीज हुआ था. फिल्म को निशिकांत कामत ने बनाया था. फिल्म 'दृश्यम' को दर्शक आज भी नहीं भूले हैं. फिल्म इतनी सस्पेंसिव और थ्रील पैदा करने वाली थी कि दर्शकों के अंत तक पसीन छूटते रहे थे.

ये भी पढे़ं : काजोल ने सासू मां को किया बर्थडे विश, फोटो शेयर कर लिखी इतनी बड़ी बात

हैदराबाद : अजय देवगन और श्रिया सरन स्टारर मोस्ट थ्रीलर फिल्म 'दृश्यम' का दूसरा भाग तैयार हो रहा है. हाल ही में अजय ने शूटिंग सेट से एक तस्वीर शेयर कर फैंस को यह खुशखबरी दी थी. दर्शकों को अंत तक कुर्सी पर बैठे रहने को मजबूर कर देने वाली इस फिल्म के दूसरे भाग 'दृ्शयम-2' में अब एक और वर्सेटाइल एक्टर अक्षय खन्ना की एंट्री हो गई है. अक्षय के अभिनय के तो दर्शक वैसे ही फैंस हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में अक्षय खन्ना का रोल तय हो गया है और वह फिल्म में बड़ा ट्विस्ट करते नजर आएंगे. बता दें, अजय और अक्षय 12 साल बाद एक साथ फिर पर्दे पर धमाल करने जा रहे हैं. अक्षय और अजय का कॉम्बिनेशन फिल्म 'दिवानगी' (2002), 'एलओसी-कारगिल' (2003) और 'आक्रोश' (2010) में देखने को मिल चुका है.

akshaye khanna
अक्षय और अजय

क्या होगा अक्षय खन्ना का रोल

अक्षय खन्ना फिल्म में एक डिडेक्टिव टाइप कॉप की भूमिका में होंगे. इससे पहले ऐसा रोल अक्षय खन्ना शाहिद कपूर और करीना कपूर स्टारर फिल्म '36 चाइना टाउन' और सिद्धार्थ मल्होत्रा-जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म 'इत्तेफाक' में कर चुके हैं. ऐसे रोल करने में अक्षय खन्ना माहिर हैं. बता दें, फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने जब अक्षय को इस रोल के बारे में बताया तो उन्हें मजा नहीं आया. खैर वो किसी कारणवश इस रोल को कर रहे हैं.

फिल्म का पहला पार्ट साल 2015 में रिलीज हुआ था. फिल्म को निशिकांत कामत ने बनाया था. फिल्म 'दृश्यम' को दर्शक आज भी नहीं भूले हैं. फिल्म इतनी सस्पेंसिव और थ्रील पैदा करने वाली थी कि दर्शकों के अंत तक पसीन छूटते रहे थे.

ये भी पढे़ं : काजोल ने सासू मां को किया बर्थडे विश, फोटो शेयर कर लिखी इतनी बड़ी बात

Last Updated : Feb 20, 2022, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.