जी हां, शो के मेकर्स ने खुद इस बात की जानकारी दी है. शो के फिनाले में अक्षय कंटेस्टेंट को केसरी चैलेंज देंगे. चैनल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है.
प्रोमो में अक्षय कुमार कहते नज़र आ रहे हैं, 'खतरा, खिलाड़ी के सामने नहीं अंदर होता है और जो अंदर की जंग जीत ले वही कहलाता है असली खिलाड़ी. ये है मेरा केसरी चैलेंज. दम है तो लेकर दिखाओ इंडिया. खतरों के खिलाड़ी 9 के ग्रैंड फिनाले में जो होगा लाइव.'
बता दें कि अक्षय भी शो खतरों के खिलाड़ी को होस्ट कर चुके हैं. उस दौरान भी शो को खूब पसंद किया गया था.
गौरतलब है कि 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 9' को अर्जेंटीना में शूट किया गया है. शो के फिनाले में पुनीत पाठक, रिद्धिमा पंडित, भारती सिंह, शमिता शेट्टी, आदित्य नारायण और अली गोनी के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलने वाली है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)