मुंबई : पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. जिसको देखते हुए सरकार लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है.
पूरे देश को सरकार ने लॉकडाउन कर दिया गया है.
सरकार की ओर से लॉकडाउन घोषित किए जाने के बावजूद भी देश में कई लोग इस आदेश का उल्लंघ करते दिखे. पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं जो इस बात का खुलासा करती हैं कि हम अब भी इस बीमारी को मजाक समझ रहे हैं.
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इस वक्त लॉकडाउन वाले नियम का उल्लंघन करने वालों जमकर बरसे.
अक्षय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के इस समय में घर से बाहर निकल कर आप अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
घर से निकलने वालों को फटकार लगाते हुए अक्षय कह रहे हैं, 'दिमाग हिल गया है क्या कुछ लोगों का? किसको लॉकडाउन का मतलब समझ नहीं आ रहा? लॉकडाउन का मतलब होता है घर पर रहो. घर के भीतर रहे, अपने परिवार के साथ रहो. सड़क पर तफरी करने के लिए निकल ना जाओ. बाहर जाकर बड़े बहादुर बन रहे हो आप लोग. सब धरी की धरी रह जाएगी. सारी बहादुरी धरी रह जाएगी. खुद भी अस्पताल जाओगे और अपने परिवार वालों को भी साथ ले जाओगे. ध्यान नहीं रखोगे तो कोई नहीं बचेगा. हाथ जोड़कर कह रहा हूं, अक्ल का इस्तेमाल करो. मैं फिल्मों में स्टंट करता हूं, गाड़ियां उड़ाता हूं, हेलिकॉप्टर से लटकता हूं, पर सच में कहता हूं जान सूखी हुई है. मजाक नहीं है इस टाइम...इस बीमारी के सामने सबकी हालत बुरी है, दुनिया की हालत बुरी है. अपने परिवार के हीरो बन सकते हो तुम लोग, जिंदगी के खिलाड़ी बनो.'
बता दें कि जनता कर्फ्यू के दिन भी कुछ लोगो ने लॉकडाउन से जुड़ी तमाम अपीलों और सुझावों को नजर अंदाज करते हुए सोमवार को बेवजह घरों से निकल पड़े.