ETV Bharat / sitara

अक्षय ने दिया फेक न्यूज अलर्ट, बताया- नहीं हो रही है 'फिलहाल 2' की कास्टिंग - फिलहाल पार्ट 2

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर 'फिलहाल पार्ट 2' की फेक कास्टिंग से सावधान करते हुए निर्माताओं का स्टेटमेंट साझा किया है. स्टेटमेंट में बताया गया कि किसी को भी म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' के अगले पार्ट की कास्टिंग के लिए नहीं कहा गया है.

akshay kumar filhall 2, ETVbharat
अक्षय ने दिया फेक न्यूज अलर्ट, बताया- नहीं हो रही है 'फिलहाल 2' की कास्टिंग
author img

By

Published : May 30, 2020, 4:53 PM IST

मुंबई: अक्षय कुमार ने 'फिलहाल पार्ट 2' गाने के लिए फर्जी कास्टिंग के खिलाफ लोगों को सचेत करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

अक्षय ने गीत के निर्माताओं द्वारा जारी किए गए बयान को ट्वीट करते हुए नए कलाकारों को चेतावनी दी. अभिनेता ने लिखा, 'कोरोना के समय फेक न्यूज तो बहुत सुनी अब फेक कास्टिंग भी हो रही है. #फिलहाल ये पढ़िए #फेकन्यूजअलर्ट #ककास्टिंगअलर्ट.'

बयान में लिखा था, 'सभी 'फिलहाल' फैंस के लिए! यह हमारे ध्यान में आया है कि कुछ बदमाशों ने 'फिलहाल पार्ट 2' के गाने की कास्टिंग को लेकर नकली खबर फैलाई है. हम, फिलहाल की टीम, यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि न तो हम और न ही हमारे प्रोडक्शन हाउस / बैनर ने किसी भी व्यक्ति, एजेंसी, साझेदारी फर्म या कंपनी को हमारे गीत 'फिलहाल' के सीक्वल के कास्ट के लिए अधिकृत किया है.'

बयान में आगे लिखा गया है, 'सच यह है कि, हम 'फिलहाल' के सीक्वल के लिए अभी कोई नई कास्टिंग नहीं कर रहे हैं और हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि फिलहाल की कहानी जारी रहेगी और इसमें फिलहाल की पुरानी कास्ट नजर आएगी उसी टीम के साथ. हम अपने सभी फैंस और दर्शकों से अनुरोध करेंगे कि वे ऐसे किसी भी फर्जी कास्टिंग कॉल को अनदेखा करें.'

पढ़ें- सुरलीन कौर वीडियो विवाद : इस्कॉन ने कराया कॉमेडियन के खिलाफ केस दर्ज

उसमें आगे लिखा गया, 'फिलहाल' के पहले पार्ट के लिए प्यार और शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए, हम, एक टीम के रूप में, जल्द से जल्द 'फिलहाल पार्ट 2' लाने के लिए बहुत उत्साहित थे. हालांकि हम इस कठिन समय से लड़ रहे हैं और हम लागू कानून का सम्मान करते हैं. हम जल्द ही 'फिलहाल पार्ट 2' के साथ वापस आ आएंगे.'

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: अक्षय कुमार ने 'फिलहाल पार्ट 2' गाने के लिए फर्जी कास्टिंग के खिलाफ लोगों को सचेत करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

अक्षय ने गीत के निर्माताओं द्वारा जारी किए गए बयान को ट्वीट करते हुए नए कलाकारों को चेतावनी दी. अभिनेता ने लिखा, 'कोरोना के समय फेक न्यूज तो बहुत सुनी अब फेक कास्टिंग भी हो रही है. #फिलहाल ये पढ़िए #फेकन्यूजअलर्ट #ककास्टिंगअलर्ट.'

बयान में लिखा था, 'सभी 'फिलहाल' फैंस के लिए! यह हमारे ध्यान में आया है कि कुछ बदमाशों ने 'फिलहाल पार्ट 2' के गाने की कास्टिंग को लेकर नकली खबर फैलाई है. हम, फिलहाल की टीम, यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि न तो हम और न ही हमारे प्रोडक्शन हाउस / बैनर ने किसी भी व्यक्ति, एजेंसी, साझेदारी फर्म या कंपनी को हमारे गीत 'फिलहाल' के सीक्वल के कास्ट के लिए अधिकृत किया है.'

बयान में आगे लिखा गया है, 'सच यह है कि, हम 'फिलहाल' के सीक्वल के लिए अभी कोई नई कास्टिंग नहीं कर रहे हैं और हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि फिलहाल की कहानी जारी रहेगी और इसमें फिलहाल की पुरानी कास्ट नजर आएगी उसी टीम के साथ. हम अपने सभी फैंस और दर्शकों से अनुरोध करेंगे कि वे ऐसे किसी भी फर्जी कास्टिंग कॉल को अनदेखा करें.'

पढ़ें- सुरलीन कौर वीडियो विवाद : इस्कॉन ने कराया कॉमेडियन के खिलाफ केस दर्ज

उसमें आगे लिखा गया, 'फिलहाल' के पहले पार्ट के लिए प्यार और शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए, हम, एक टीम के रूप में, जल्द से जल्द 'फिलहाल पार्ट 2' लाने के लिए बहुत उत्साहित थे. हालांकि हम इस कठिन समय से लड़ रहे हैं और हम लागू कानून का सम्मान करते हैं. हम जल्द ही 'फिलहाल पार्ट 2' के साथ वापस आ आएंगे.'

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.