मुंबई : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का नाम बदल दिया गया है. अब इसका नाम केवल 'लक्षमी' हो गया है. दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म के शीर्षक का नाम बदला गया है.
अक्षय कुमार के साथ-साथ फिल्म के को-प्रोड्यूसर शबीना खान और तुषार कपूर ने एक राय होकर फिल्म का नाम बदलने का फैसला किया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी पुष्टि की है.
-
NEW DEVELOPMENT... #LaxmmiBomb title changed... New title: #Laxmii... Premieres 9 Nov 2020 on #DisneyPlusHotstarVIP... Stars #AkshayKumar and #KiaraAdvani. pic.twitter.com/P1K35OXNuN
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">NEW DEVELOPMENT... #LaxmmiBomb title changed... New title: #Laxmii... Premieres 9 Nov 2020 on #DisneyPlusHotstarVIP... Stars #AkshayKumar and #KiaraAdvani. pic.twitter.com/P1K35OXNuN
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 29, 2020NEW DEVELOPMENT... #LaxmmiBomb title changed... New title: #Laxmii... Premieres 9 Nov 2020 on #DisneyPlusHotstarVIP... Stars #AkshayKumar and #KiaraAdvani. pic.twitter.com/P1K35OXNuN
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 29, 2020
राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं.यह फिल्म अक्षय कुमार की पहली फिल्म होगी, जिसमें वह किन्नर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में अक्षय के किरदार का नाम लक्ष्मण है और कहानी लक्ष्मण से लक्ष्मी बनने तक की है.
पढ़ें : आमिर ने की 'लक्ष्मी बॉम्ब' के ट्रेलर की तारीफ, बोले- काश...
फिल्म 9 नवंबर को देश भर में डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.
इनपुट - आईएएनएस